वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुनासा ने सिरोही को हराकर विजेता पुरस्कार पर जमाया कब्जा - JALORE NEWS
![]() |
Punasa-defeated-Sirohi-and-captured-the-winning-prize-in-Volleyball-competition |
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुनासा ने सिरोही को हराकर विजेता पुरस्कार पर जमाया कब्जा - JALORE NEWS
पत्रकार सन्तोष शर्मा
जालौर ( 9 जुलाई 2021 ) भीनमाल क्षेत्र के जोड़वाड़ा गांव में एकदिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 16 टीमो ने अपना-अपना भाग्य आजमाया। इस प्रतियोगिता के सभी मैच बड़े रोमांचक हुए दर्शको ने देखने का खूब लुप्त उठाया। प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया कि 16 टीमो में से फाइनल में सिरोही और पुनासा टीम पहुंची जिसमे पुनासा ने सिरोही पर रोमांचित जीत दर्ज की। साथ ही विजेता टीम पुनासा को नकद इनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिश्नोई युवा संगठन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण ढाका, मास्टर ओम प्रकाश जांगू, गोपी भादु, बंसीलाल गौड़, पृथ्वीराज पंवार, जगदीश राही, सुनील ढाका, दिनेश ढाका, किशन पुरोहित बागरा, योगेश पुनिया सहित कई खेल प्रेमी मौजुद रहे।
Punasa defeated Sirohi and captured the winning prize in Volleyball competition - JALORE NEWS
Jalore (July 9, 2021) One-day night volleyball competition was organized in Jodwara village of Bhinmal region. In which a total of 16 teams tried their luck. All the matches of this competition turned out to be very exciting, the spectators took a lot of fun to watch. The competition in-charge told that out of 16 teams, Sirohi and Punasa team reached the finals, in which Punasa registered a thrilled victory over Sirohi. Along with this, the winning team Punasa was awarded with cash prize and trophy.
On this occasion, Bishnoi Youth Organization District President Advocate Shravan Dhaka, Master Om Prakash Jangu, Gopi Bhadu, Bansilal Gaur, Prithviraj Panwar, Jagdish Rahi, Sunil Dhaka, Dinesh Dhaka, Kishan Purohit Bagra, Yogesh Punia and many sports lovers were present.
एक टिप्पणी भेजें