अंतरराज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग का पर्दाफाश " 20 लोगों गिरफ्तार किया , बड़ी संख्या में हुई गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Gang-busted-for-cheating-in-inter-state-competitive-examinations |
" अंतरराज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग का पर्दाफाश " 20 लोगों गिरफ्तार किया , बड़ी संख्या में हुई गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 25 सितंबर 2021 ) श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26.09.21 को होने वाली रीट परीक्षा 2021 के मध्य नजर किसी तरह की अवैध गतिविधी एवं फर्जीवाड़े को रोकने एवं रीट परीक्षा को सफल पूर्वक सम्पन्न करवाने के पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त हुए । जिस पर जिला बाड़मेर में विशेष निगरानी एवं पुख्ता कानून व्यवस्था एवं सतर्कता हेतु सम्पूर्ण जिला पुलिस को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया । “ दिनांक 24.09.2021 को जरिये विशेष सूत्रों से बालोतरा थानाधिकारी श्री बाबुलाल रेगर को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि अन्तरराज्यीय नकल गैंग के दो सदस्यों द्वारा रीट परीक्षा 2021 के पेपर 12 लाख रूपये में परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराने एवं रीट 2021 की दिनांक 26.09.2021 की परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह रूपये लेकर डमी अभ्यर्थी बैठाकर 15 लाख रूपये में परीक्षा पास करवाने की योजना गैंग के सदस्यों द्वारा बालोतरा में बनायी जा रही है । " इस सूचना को डेवलप करते हुए श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री धनफुल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री बाबुलाल नि 0 पु 0 के नेतृत्व में श्री सहीराम उ 0 नि 0 मय जाब्ता की गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.09.2021 व 25.09.2021 की मध्य रात्रि को कृष्णा सिटी मेघा हाईवे के पास बालोतरा पर स्थित मकान में दबिश देकर दो आरोपी रमेश कुमार पुत्र श्री बुधाराम जाति विश्नोई उम्र 36 वर्ष पैशा अध्यापक निवासी कुडी हाल कृष्णा सिटी मेघा हाईवे के पास बालोतरा व सुरेश कुमार पुत्र श्री चुतराराम जाति विश्नोई उम्र 35 वर्ष निवासी धनोरिया शेराणीयो की ढाणी सिवाडा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर को गिरफ्तार कर रीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के फर्जीवाड़े से सम्बन्धित दस्तावेजात , मोबाईल उपकरण व अभ्यार्थीयों से फर्जीवाड़े के लिये संकलित की गई कुल 9,50,000 / - रूपये नकद तथा एक वाहन बिना नम्बरी स्कोर्पियों को बरामद करने में सफलता हासिल की गई ।
घटना का विवरण - .
थानाधिकारी श्री बाबुलाल नि 0 पु 0 को मिली सूचना एवं सूचना के पुख्ता होने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित रूप से माफिक सूचना कृष्णा सिटी मेघा हाईवे के पास बालोतरा पर स्थित मकान में दबिश देने पर मकान के कमरे में उक्त दोनों शक्स बैठे मिले तथा उनके पास रीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के फर्जीवाड़े से सम्बन्धित दस्तावेजात जिसमें ईमरती पुत्री थानाराम निवासी उमरलाई तहसील पचपदरा का रीट परीक्षा 2021 का आवेदन पत्र व प्रवेश पत्र , संगीता पुत्री सुखराम विश्नोई निवासी कांन्धी की ढाणी गुडामालानी का रीट परीक्षा 2021 का आवेदन पत्र व प्रवेश पत्र , भंवरी पुत्री भगाराम निवासी अरणाय जालोर का रीट परीक्षा 2021 का आवेदन पत्र व प्रवेश पत्र , निरमा पुत्री रामूराम का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर का रीट परीक्षा 2021 से सम्बधित फोटो युक्त संदिग्ध कुटरचित दस्तावेज , बालाराम पुत्र मेहराराम का रीट परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र , मोटाराम पुत्र बाबुराम का रीट परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र , 04 ए 0 टी 0 एम 0 , 05 चैक बुक , 10 खाता पासबुक , 03 वाहनों की आर.सी. बुक , 08 खाली चैक , 01 राज राज्य पथ परिवहन निगम का कुटरचित विशेष योग्यजन कार्ड , 02 मोबाईल उपकरण व अभ्यार्थीयों से फर्जीवाड़े के लिये संकलित की गई कुल 9,50,000 / - रूपये नकद तथा एक बिना नम्बरी स्कोर्पियों मकान में मिली । जिस पर उपरोक्त वर्णित अभ्यर्थीयो के आवेदन पत्र , प्रवेश - पत्र , शैक्षणिक मूकागजात , बैंक पास बुके , चैक व नकद रूपयो के बारे में रमेश कुमार व सुरेश कुमार को पूछा तो उक्त दोनो ने बताया कि हम किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ मे असल अभ्यर्थीयों की जगह फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा उतीर्ण करवाने के लिए रूपये लेकर गोरखधंधा कर आपराधिक षडयंत्र करते है । जिस पर आरोपी रमेश कुमार व सुरेश कुमार एवं अन्य शरीक आरोपीयान का अपराध जुर्म धारा 420,467,468,471,120 बी भा.द.सं. व 3/6 राज 0 सार्वजनिक परीक्षा ( अनुचित साधन का प्रयोग ) अधि 0 1992 के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी रमेश कुमार व सुरेश कुमार को नियमानुसार गिरफ्तार कर उनके कब्जा से उपरोक्त दस्तावेजात , मोबाईल उपकरण , नकदी तथा अपराध में प्रयुक्त बिना नम्बरी स्कोर्पियों को बरामद कर मुलजिमान के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया ।
गैंग द्वारा चलाये जा रहे नेटवर्क का विवरण एवं फर्जीवाड़ा करने का तरीका -
आरोपीगण रमेश कुमार व सुरेश कुमार से हुई विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि हम किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ मे असल अभ्यर्थीयों की जगह फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा उतीर्ण करवाने के लिए रूपये लेकर गोरखधंधा कर आपराधिक षडयंत्र करते है । हमारी योजना के तहत दिनांक 26.09.2021 को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2021 मे भी हम असल अभ्यर्थीयो की जगह फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर रूपये प्राप्त करते । रमेश कुमार ढाका निवासी पूर सांचौर वाला हमे परीक्षा से चार - पांच घण्टे पूर्व पेपर उपलब्ध कराता है जो हर प्रतियोगी परीक्षाओ के फर्जीवाड़े में हमारा सहयोग करता है । संगीता पुत्री सुखराम विश्नोई निवासी कांन्धी की ढाणी गुडामालानी के स्थान पर सीमा पुत्री वेद प्रकाश विश्नोई ( खिलेरी ) पैशा अध्यापिका निवासी निम्बली पुलिस थाना रोहिट हाल 6W / 937 कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड बासनी प्रथम फैज सैक्टर न . 6 झालामण्ड जोधपुर बैठकर रीट 2021 की परीक्षा देती , निरमा पुत्री रामूराम विश्नोई निवासी तापू हाणीया के स्थान पर विमला पुत्री रामनिवास विश्नोई ( ढाका ) निवासी नेडीनाडी पुलिस थाना धोरीमन्ना रीट 2021 की परीक्षा देती , भंवरी पुत्री भगाराम विश्नोई निवासी अरणाय सांचौर के स्थान पर रमेश ढाका निवासी पूर सांचोर की परिचित कोई लेडिज रीट 2021 की परीक्षा देती , ईमरती पुत्री थानाराम विश्नोई ( जांगू ) निवासी उमरलाई तहसील पचपदरा के स्थान पर रमेश ढाका की परिचित कोई लेडिज रीट 2021 की परीक्षा देती , बालाराम पुत्र मेहराराम जाति जाट निवासी अकदडा पुलिस थाना बायतु के स्थान पर सुरेश कुमार पुत्र चुतराराम विश्नोइ पैशा अध्यापक निवासी धनेरिया शेराणीयों की ढाणी सिवाडा पुलिस थाना चितलवाना ने स्वयं द्वारा रीट 2021 की परीक्षा देना बताया । मोटाराम पुत्र बाबुलाल के स्थान पर हापूराम पुत्र रामूराम खिलेरी द्वारा रीट 2021 की परीक्षा देना , किरण पुत्री चैनाराम निवासी लशिया तला भूणिया पुलिस थाना धारीमन्ना के स्थान पर भगवती पुत्री रामलाल पत्नी ओम प्रकाश जाति विश्नोई ( सउ ) निवासी बाखासर रोड गांधव कला द्वारा रीट 2021 की परीक्षा देना तय किया हुआ होना बताया । हमारे इस परीक्षा के फर्जीवाड़े के षडयंत्र मे धमेन्द्र पुत्र माधाराम विश्नोई ( कडवासरा ) निवासी लालजी की डुगरी पुलिस थाना सरवाना हाल कानि . न . 618 यातायात शाखा सांचोर , छम्मी पत्नी गणपतराम निवासी लालजी की डुगरी हाल अध्यापिका रा.प्रा.वि. भगवाना कड़वासरो की ढाणी व राजुराम पुत्र चुतराराम जाति विश्नोई निवासी धनेरिया शेराणीयों की ढाणी सिवाडा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर सहयोगकर्ता व इस फर्जीवाड़े के षडयंत्र मे शामिल है । हाल मे सम्पन्न 2021 उ.नि. भर्ती परीक्षा मे महेन्द्रदान पुत्र श्री राणीदान जाति चारण पैशा भूतपूर्व सैनिक निवासी पटाउ तहसील पचपदरा के स्थान पर सुरेश कुमार पुत्र चुतराराम जाति विश्नोई निवासी जाति विश्नोई पैशा अध्यापक निवासी धनेरिया शेराणीयों की ढाणी सिवाडा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर ने स्वयं परीक्षा देना बताया । हमारे इस फर्जी परीक्षा के षडयंत्र मे ई - मित्र संचालक मनोहरलाल निवासी डेडवा सांचौर वाला आवेदन - पत्रो मे फोटो एडिटिंग कर फर्जीवाड़े के षडयंत्र मे हमारा सहयोग करता है । हमारे द्वारा प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के पेपर में पेपर लीक कर पेपर उपलब्ध करवाने के एवज में प्रति परीक्षार्थी से 12 लाख रूपये लेते है तथा हमारे द्वारा हमारे एक्सपर्ट डमी अभ्यर्थी को बैठाने पर हम परीक्षार्थी से 12 लाख रूपये व 03 लाख रूपये अतिरिक्त कुल 15 लाख रूपये लेते है । गैंग में आरोपी रमेश कुमार व सुरेश कुमार से राज्य में संलिप्त गैंग के अन्य सदस्यों एवं गैंग द्वारा किये गये अब तक के सभी फर्जीवाड़ा वारदातों के सम्बन्ध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है । प्रकरण में अब तक नामजद हुए सभी शरीक मुलजिमान की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीमें बनाई जाकर दस्तयाबी के प्रयास जारी है । गैंग के सदस्यों द्वारा कौन - कौन सी परीक्षाओं में पेपर देने , डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा दिलाने के सम्बन्ध में गंभीरता पूर्वक पुछताछ व अनुसंधान जारी है ।
फर्जीवाड़ा गैंग के शरीक आरोपी सदस्य :
01. रमेश कुमार पुत्र श्री बुधाराम जाति विश्नोई उम्र 36 वर्ष पैशा अध्यापक निवासी कुडी हाल कृष्णा सिटी मेघा हाईवे के पास बालोतरा हाल अध्यापक रा 0 उ 0 प्रा 0 वि 0 लापुन्दड़ा
02 सुरेश कुमार पुत्र श्री चुतराराम जाति विश्नोई उम्र 35 वर्ष निवासी धनोरिया शेराणीयो की ढाणी सिवाडा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर हाल अध्यापक रा 0 उ 0 प्रा 0 वि 0 हालीवाव , भीनमाल जिला जालोर
03. रमेश कुमार ढाका निवासी पूर सांचौर
04. संगीता पुत्री सुखराम विश्नोई निवासी कांन्धी की ढाणी गुडामालानी
05. सीमा पुत्री वैद प्रकाश विश्नोई ( खिलेरी ) पैशा अध्यापिका निवासी निम्बली पुलिस थाना रोहिट हाल 6W / 937 कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड बासनी प्रथम फैज सैक्टर न . 6 झालामण्ड जोधपुर
06. निरमा पुत्री रामूराम विश्नोई निवासी तापू हाणीया
07. विमला पुत्री रामनिवास विश्नोई ( ढाका ) निवासी नेडीनाडी पुलिस थाना धोरीमन्ना
08. भंवरी पुत्री भगाराम विश्नोई निवासी अरणाय सांचौर
09. अज्ञात महिला ( रमेश ढाका निवासी पूर सांचोर की परिचित )
10. ईमरती पुत्री थानाराम विश्नोई ( जांगू ) निवासी उमरलाई तहसील पचपदरा
11. बालाराम पुत्र मेहराराम जाति जाट निवासी अकदडा पुलिस थाना बायतु
12. मोटाराम पुत्र बाबुलाल
13. हापूराम पुत्र रामूराम खिलेरी
14. किरण पुत्री चैनाराम निवासी लशिया तला भूणिया पुलिस थाना धारीमन्ना
15. भगवती पुत्री रामलाल पत्नी ओम प्रकाश जाति विश्नोई ( सउ ) निवासी बाखासर रोड गांधव कला
16. धमेन्द्र पुत्र माधाराम विश्नोई ( कडवासरा ) निवासी लालजी की डुगरी पुलिस थाना सरवाना हाल कानि . न . 618 यातायात शाखा सांचोर
17. छम्मी पत्नी गणपतराम निवासी लालजी की डुगरी हाल अध्यापिका रा.प्रा.वि. भगवाना कडवासरो की ढाणी
18. राजुराम पुत्र चुतराराम जाति विश्नोई निवासी धनेरिया शेराणीयों की ढाणी सिवाडा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर
19. महेन्द्रदान पुत्र श्री राणीदान जाति चारण पैशा भूतपूर्व सैनिक निवासी पटाउ तहसील पचपदरा 20. मनोहरलाल निवासी डेडवा सांचौर ई - मित्र संचालक
फर्जीवाड़ा करने वाले का पर्दाफाश अब करने वाली टीम
.- श्री बाबुलाल नि 0 पु 0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा ।
02. श्री सहीराम उ 0 पु 0 पुलिस थाना बालोतरा ।
03. श्री चुतराराम स 0 उ 0 नि 0 पुलिस थाना बालोतरा ।
04. श्री गणेशाराम हैड कानि 0 807 पुलिस थाना बालोतरा ।
05. श्री उदयसिंह कानि 0 1002 पुलिस थाना बालोतरा ।
06. श्री अशोककुमार कानि 0 1483 पुलिस थाना बालोतरा । 07. श्री मेघाराम कानि 0 1382 पुलिस थाना बालोतरा ।
08. श्री राकेशकुमार कानि 0 1484 पुलिस थाना बालोतरा । 09. श्री देवाराम कानि 0 1327 पुलिस थाना बालोतरा ।
10. श्री बाबुलाल कानि 0 1374 पुलिस थाना बालोतरा ।
11. श्री जगदीश कुमार कानि 0 1789 पुलिस थाना बालोतरा ।
12. श्री धर्मेन्द्रसिंह कानि 0 1649 पुलिस थाना बालोतरा ।
13. श्री राजुमल कानि 0 चालक 1850 पुलिस थाना बालोतरा । 14. श्री ध्रुवप्रहलाद कानि 0 1179 चालक पुलिस थाना बालोतरा ।
15. श्री हेतराम सीटी 411 आरएसी जोधपुर ।
16. श्री प्रकाश सीटी 570 आरएसी जोधपुर ।
एक टिप्पणी भेजें