अलीगढ़ जिले से खबर - जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस - JALORE NEWS
![]() |
Important-contribution-of-pharmacists-on-World-Pharmacist-Day |
कोविड के चलते ड्यूटी के दौरान भी फार्मासिस्टों ने निभाई अहम भूमिका - Pharmacists played an important role even during duty due to Kovid
अलीगढ़, ( 25 सितंबर 2021 ) विश्वभर में हर साल 25 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। विश्व फार्मासिस्ट दुनिया के सभी फार्मासिस्ट के सम्मान में मनाया जाता है। कोरोनावायरस महामारी में फार्मासिस्टों ने अहम भूमिका निभाई। विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम "फार्मेसी: हमेशा आपके स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय" रखी गई है। इस्तांबुल, तुर्की में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) कांग्रेस ने 25 सितंबर को 2009 में वार्षिक विश्व फार्मासिस्ट दिवस (WPD) के रूप में नामित किया। यह दिन उन गतिविधियों को आयोजित करने के लिए मनाया जाता है जो देश के हर कोने में स्वास्थ्य में सुधार के लिए फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देते हैं । हर साल फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य पर उनकी सकारात्मक भूमिका दिखाने के लिए एक नई थीम विकसित की जाती है। विषय का उद्देश्य यह दिखाना है कि फार्मासिस्ट एक ऐसी दुनिया में कैसे योगदान करते हैं जहां हर कोई सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता और सस्ती दवाओं और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ फार्मास्युटिकल देखभाल सेवाओं तक पहुंच से लाभान्वित होता है।
---------
विश्व फार्मासिस्ट डे:
मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ रेनू शर्मा ने बताया कि फार्मासिट के लिए देश के स्वास्थ्य विभाग एक अहम भूमिका निभाता है। फार्मेसिक जब भी कोई नई दवाई बनाता है या फिर किसी दवाई की खोज करता है। और किसी बीमारी के टीके का आविष्कार करता है तो इन सभी दवाईयो, टीके की सफलाई फार्मासिस्टो के द्वारा पहुचाई जाती है।
सीएमएस ने कहा कि एक मरीज के लिए जितना जरूरी डॉक्टर होता है उसके कई गुना महत्व फार्मासिस्टो का होता है क्योकि वह मरीज को दवाईया देता है। की किस मरीज को कौनसी दवाई यूज करेगी। उन्होंने कहा कि आपके समय में हमारे देश को बहुत ज्यादा डॉक्टरो व फार्मासिस्टो की जरूरत है क्योकि इस समय पूरे विश्व में कोविड़-19 जैसी घातक बीमारी चल रही है।
जिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट मनोज कुमार यादव ने बताया जनपद अलीगढ़ में फार्मेसिस्ट ने भी कोरोनावायरस के चलते निडर होकर कोविड-19 ट्रेसिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक अहम भूमिका निभाई है ।
चीफ फार्मासिस्ट अनिल तिवारी जी ने कहा फार्मासिस्ट हॉस्पिटल की रीड की हड्डी होते हैं जो कोविड-19 में फार्मासिस्ट ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
इस विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ रेनू शर्मा ,चीफ फार्मासिस्ट अनिल तिवारी, मनोज कुमार यादव, ललित, अजय विनय, पवन, बृजेश आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें