जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया - JALORE NEWS
![]() |
Students-of-Jalore-College-submitted-a-memorandum-to-the-Principal |
जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया - JALORE NEWS
जालौर ( 20 सितम्बर 2021 ) जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन में बताया कि 18 सितम्बर 2021 को जारी हुए B.SC अतिम वर्ष परिणाम में वीर वीरमदेव राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय जालोर के कई विद्यार्थियों के परिणाम संतोषजनक नहीं हैं । पिछले 3 वर्षों से इसी प्रकार महाविद्यालय का परिणाम आ रहा हैं । जिस वजह से विद्यार्थियों को अपने परिणाम के कारण उन्हें उच्चस्तर अध्ययन के लिए प्रवेश में समस्या का सामना करना पडता है । विश्वविद्यालय द्वारा Special Revaluation Form की प्रक्रिया है जिसके लिए विद्यार्थियों को जोधपुर जाना पडता है । अतः समस्त विद्यार्थियों की मांग है कि : 1- B.SC अतिम वर्ष के परिणाम को पुनः जारी किया जाए । 2 - Special Revaluation Form को महाविद्यालय द्वारा प्रक्रिया में लाया जाए । इस मौके पर रूपेंद्र सिंह सामूजा , विजय सिंह जीवाणा, श्रवण सिंह सामुजा , मुला राम बृजेश मेघवाल लक्ष्मण गोविंद सिंह वीरेंद्र सिंह अजेपाल सिंह भाटी श्रवण पटेल आदि उपस्थित रहे थे ।
Students of Jalore College submitted a memorandum to the Principal - JALORE NEWS
JALORE (20 September 2021) A memorandum was given by the students of Jalore College to the Principal, in the memorandum it was told that the results of many students of Veer Veeramdev Government Post Graduate College, Jalore in the B.SC final year result released on 18 September 2021 are not satisfactory. Similar results of the college are coming for the last 3 years. Because of which students have to face problem in admission for higher level studies because of their result. There is a process of Special Revaluation Form by the university for which students have to go to Jodhpur. Therefore, there is a demand of all the students that: 1- B.SC final year result should be reissued. 2 - The Special Revaluation Form should be brought into the process by the college. Rupendra Singh Samuja, Vijay Singh Jiwana, Shravan Singh Samuja, Mula Ram Brijesh Meghwal Laxman Govind Singh Virendra Singh Ajepal Singh Bhati Shravan Patel were present on this occasion.
एक टिप्पणी भेजें