नेताओ व अवैधियो की दुकानों पर अंकुश लगाने वाले थाना धिकारी विश्नोई का तबादला - JALORE NEWS
![]() |
Police-station-officer-Vishnoi-who-curbed-the-shops-of-politicians-and-illegals-was-transferred |
नेताओ व अवैधियो की दुकानों पर अंकुश लगाने वाले थाना धिकारी विश्नोई का तबादला - JALORE NEWS
जालौर ( 20 सितंबर 20212021 ) आबुरोड-पुलिस थाने में दबंग थानाधिकारी रहे ओमप्रकाश विश्नोई का जयपुर तबादला कर दिया गया,वजह ये रही कि निरीक्षक विश्नोई अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राजनितिक वर्चस्व वाले लोगों व अवैधियो की जी हजूरी नहीं करते, जिसके चलते नेताओं की एक ही नहीं चलीI अपने कर्तव्य के प्रति वफ़ादार रहने वाले विश्नोई का सरकार ने मात्र दो महीने में ही स्थानान्तरण कर दियाI विश्नोई ने इन दो महिनो में जनता का खुब विश्वास जीता,खैर नेताओ के तलवे नहीं चाटने का इनाम तो मिलना ही था, ।
हालांकि शिव उपखंड के इतिहास में पहली बार दो माह में तबादला हुआ, ज्ञात रहे थानाधिकारी विशनोई सिरोही जिले के आबुरोड शहर में थानाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं शराब प्रकरण में तत्कालीन सिरोही पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक,ओर शराब माफियाओं के बीच साठगांठ को दबंगता के साथ उजागर किया ओर शराब माफियाओ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लाखो की शराब जब्त की थी, और शहर के लोगों के दिल में भी जगह बनाई थी थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने, जनता सिंघम के रूप में जानने लग गयी, थानाधिकारी ने कुछ ही समय में शहर में चल रहें अवैध कारोबार का कुछ ही समय में सफाया कर दिया, थानाधिकारी विशनोई को इनाम के रूप में तबादला मिला ।
एक टिप्पणी भेजें