हर दिन ,हर हाथ से लगे पौधे एक व्यक्ति एक पौधा मिशन - JALORE NEWS
![]() |
Every-day-every-hand-planted-plants-one-person-one-plant-mission |
हर दिन ,हर हाथ से लगे पौधे एक व्यक्ति एक पौधा मिशन - JALORE NEWS
JALORE NEWS ( 21 September 2021 ) मण्डवाडा गाँव में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था शिवगंज के बैनर तले कणेश्वर महादेव गौशाला परिसर में पौधा रोपण का आयोजन रखा गया,
कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष छगनलाल राजपुरोहित व पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज, सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, तथा ललित कुमार राजपुरोहित ने पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया l
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज,युवा समाज सेवी अशोक राणा मण्डवाडा राजेश कुमार मालवीया कन्हैया लाल राजपुरोहित, गोपाल भाई व मोहनलाल हर दिन,हर हाथ से लगे पौधे नारा दिया मिशन व जनसहयोग से 12 फीट वाले 33 नीम व पीपल लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया , गौमाता के आवास व बैठक की प्राकृतिक व्यवस्था होगी , पक्षियों की लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था करना प्रत्येक मानव का धर्म है
पौधा भेंट सहयोगी समाज सेवी ताराराम कुमावत शिवगंज, ईश्वर माली ऊड़, मुकेश सुथार, राजेन्द्र अग्रवाल शिवगंज का गौशाला पदाधिकारी व पौधा मिशन संस्था द्वारा धन्यवाद व साधुवाद दिया ,प्रत्येक व्यक्ति गौवंश की सेवा के लिए तत्पर रहे
कार्यक्रम में सेवा निवृत्त वनपाल पन्नालाल , छगनलाल राजपुरोहित, ललित कुमार राजपुरोहित, पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज, युवा समाज सेवी अशोक राणा , कन्हैयालाल, गोपाल भाई व मोहनलाल, शैतान सिंह, रमेश वागरी, सतीश खण्डेलवाल, अर्जुन हिरागर सहित पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें