Jalore News
सेवड़ी में ब्लॉक स्तरीय केसकेड मॉडल आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न - JALORE NEWS
Block-level-cascade-model-based-three-day-workshop-concluded-in-Sewdi |
सेवड़ी में ब्लॉक स्तरीय केसकेड मॉडल आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न - JALORE NEWS
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालौर ( 27 नवम्बर 2021 ) स्वस्थ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएफ प्लस पर ग्राम पंचायत सेवड़ी में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ।जिसमें जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी व विकास अधिकारी के आदेश अनुसार केसकेड मॉडल आधारित ओडिएफ प्लस फेस द्वितीय आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त विकास अधिकारी परमानंद दवे, ओमप्रकाश जिंगर, अंकित कुमार सहायक अभियंता बागोड़ा, सरपंच माधुसिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी विष्णु कुमार बालोत, कनिष्ठ सहायक बाबूलाल जाट, ठाकराराम राणा, कंप्यूटर ऑपरेटर डूंगर राम देवासी, पंचायत समिति बागोड़ा, जिला संदर्भ व्यक्ति मसराराम देवासी, मेघाराम राणा, पंचायत सहायक वचनाराम, किशनाराम, टीकमाराम, मोहनलाल, समरथाराम, कादर खान, लक्ष्मी कुमारी, सविता आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें