मतदाता जागरूकता के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम - JALORE NEWS
Various-programs-will-be-held-under-voter-awareness |
मतदाता जागरूकता के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम - JALORE NEWS
जालोर ( 27 नवम्बर 2021 ) जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि 28 से 29 नवम्बर को "वोटर सेल्फी कांटेस्ट" का आयोजन किया जाएगा जिसमें भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में हैशटैग इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम (#ElectorVerificationProgram), हैशटैग हंड्रेड परसेंट सही(#100PercentSahi) , हैशटैग एवरी वोट काउंट (#EveryVoteCount) एवं हैशटैग नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड ( #NoVoterToBeLeftBehind) का प्रयोग करना होगा एवं उस पोस्ट में सीईओ राजस्थान (@ceorajasthan) को फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर पर टैग करना होगा| जिले की सभी प्रविष्टियों में से 10 प्रविष्टियां चुनी जाएंगी जिन्हें सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दिए जाएंगे| 29 नवंबर को "राजस्थान रन टू रजिस्टर" प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें जिला मुख्यालय में 50 से 100 विद्यार्थियों की एक मैराथन इएलसी द्वारा करवाई जाएगी जिसमें मुख्यतः एनसीसी स्काउट्स एवं एनएसएस के विद्यार्थी भाग लेंगे|जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियों की मैराथन दौड़ के प्रभारी अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी होंगे, वहीं सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन 28 व 29 नवम्बर के विशेष कलस्टर शिविरों में किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, 29 नवम्बर को जिले के सभी महाविद्यालयों में एक दिवसीय क्लस्टर कैंप का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जिन विद्यार्थियों की आयु 1 जनवरी 2022 को या उससे पहले 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उनका मतदाता पंजीकरण किया जाएगा|
एक टिप्पणी भेजें