03 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध व 05 लाख रूपये रोकड़ बरामद - JALORE NEWS
02-male-and-02-female-accused-arrested |
02 पुरूष व 02 महिला आरोपियो को किया गिरफ्तार - 02 male and 02 female accused arrested
जालौर ( 18 दिसम्बर 2021 ) जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने शनिवार को अफीम के 3 किलो दूध और 5 लाख रुपए नकद के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त की है । कार की तलाशी में एक एयरगन एवं एयरगन के फायर में प्रयुक्त एयर शोट्स भी मिले । आरोपियों ने पूछताछ में बरामद नकदी अवैध अफीम का दूध बेचने और अफीम का दूध देने के लिए एडवांस मिलना बताया । चारों आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सांचौर में केस दर्ज किया गया है ।
हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिलें में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं विरेन्द्रसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( वृताधिकारी ) सांचोर के सुपरविजन में प्रवीण कुमार थानाधिकारी सांचौर के नेतृत्व में दिनांक 17.12.2021 को कस्बा सांचोर में
चार रास्ता पर यातायात ड्यूटी में तैनात धर्माराम हैड कानि 280 मय जाब्ता द्वारा एक कार नम्बर RJ03CB4117 को रूकवाकर कार में सवार दो युवक एवं दो महिलाओं से पूछताछ की गई तो कार में सवार युवकों एवं महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर कार को डिटेन किया जाकर कार में सवार युवकों व महिलाओं को दस्तयाब कर पुलिस थाना सांचोर में पूछताछ की गई तथा आरोपियों के पास वाहन HONDA AMAZE कार के पीछे नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी , उक्त दोनों युवक प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे , तथा इनके साथ कार में सवार दोनों महिलाऐं भी प्रतापगढ़ जिले की थी जो इनके ही परिवार की सदस्य नही होकर अन्य थी ।
इस प्रकार इनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर प्रवीणकुमार निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता के द्वारा उक्त सभी से गहनता से पूछताछ की जाकर गाड़ी की तलाशी ली गई एवं गाड़ी की बॉडी को गहनता से चैक किया गया तो गाड़ी की बांये तरफ की अगली फाटक के नीचे अन्दर की तरफ सीट के पास गाड़ी की बॉडी की परत हटाकर उसके नीचे एक खाली जगह पर गुप्त खाना बनाया हुआ होना पाया गया जिसके अन्दर जीन्स पेन्ट के कपड़े से दो पैंकिंग बनाकर छुपाकर रखी हुई पाई गई , जिनको खोलकर चैक किया गया तो एक पैकिंग में अफीम के दूध की तीन प्लास्टिक की थैलियां एवं दूसरे पैकिंग में रोकड़ रूपये रखे होना पाया गया ।
अफीम के दूध का तौल किया गया तो कुल 3 किलोग्राम अफीम का दूध होना पाया गया । रोकड़ रूपयों की गिनती की गई तो कुल 5.00 लाख रूपये होना पाया गया , उक्त रोकड़ रूपये आरोपियों के द्वारा अवैध अफीम का दूध बैचकर अर्जित की गई राशि एवं अफीम का दूध देने के लिये एडवान्स में प्राप्त राशि होना बताया गया । उक्त अफीम के दूध एवं रोकड़ रूपयों को नियमानुसार आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया । वाहन की तलाशी में एक एयरगन एवं एयरगन के फायर में प्रयुक्त एयर शोट्स को जब्त किया गया । चारों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत् नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सांचोर में प्रकरण दर्ज किया गया । प्रकरण में अग्रिम अनुसन्धान व अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है ।
चार मुख्या आरोपीगण गिरफ्तार 2 युवक और आरोपी 2 महिलाओं
1. ईश्वरलाल शर्मा पुत्र सीताराम जाति ब्राह्मण उम्र 44 वर्ष निवासी रंठाजना पुलिस थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ ।
2. गौरीलाल बंजारा पुत्र बिहारीलाल जाति बंजारा उम्र 52 वर्ष निवासी चौकड़ी पुलिस थाना धमोतर जिला प्रतापगढ ।
3 देवेन्द्रा पत्नि नन्दलाल जाति मेघवाल उम्र 37 वर्ष निवासी पानमोड़ी पुलिस थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ ।
4. राजकुमारी उर्फ संगीता पत्नि स्व . मुकेश जाति शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी निवासी नई आबादी , प्रतापगढ , जिला प्रतापगढ़ |
तरीका वारदात -
आरोपीगण ईश्वरलाल शर्मा एवं गौरीलाल बंजारा के द्वारा अफीम की तस्करी करने के लिये रास्ते में पुलिस की नाकाबन्दी में एवं चैंकिंग में बचने के लिये षड्यन्त्र में दो महिलाओं को अपने साथ में रखा जाता है , जिनको अपने परिवार की सदस्य होना बताते है ।
विशेष भूमिका -
उक्त कार्यवाही में धर्माराम हैड कानि प्रभारी यातायात शाखा सांचोर , किशनाराम कानि एवं बुधाराम कानि की विशेष भूमिका रही जिनके द्वारा सजगता पूर्वक कार्य किया जाकर आरोपियों को संदिग्ध मानते हुए वाहन सहित दस्तयाब किया गया एवं इसके बाद उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया जा सका ।
एक टिप्पणी भेजें