राजस्थान की बडी खबर - 232 उपाधीक्षकों के तबादलें - JALORE NEWS
Transfer-of-232-Deputy-Superintendents |
राजस्थान की बडी खबर - 232 उपाधीक्षकों के तबादलें - JALORE NEWS
जयपुर / जालौर ( 18 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव करते हुए शुक्रवार को 232 आरपीएस के पदस्थापन और तबादले किए हैं । सूची में राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद प्रशिक्षण में चल रहे आरपीएस को जहां पदस्थापन मिला है , जबकि कुछ पुराने अधिकारियों को भी बदला गया है । पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं । डीजीपी एमएल लाठर ने शुक्रवार को आदेश जारी कर 232 उपाधीक्षकों के तबादले के किए । इनमें जयपुर कमिश्नरेट 24 एसीपी और जयपुर ग्रामीण, के पांच उप अधीक्षक बदले गए हैं । यह तबादला सूची जारी होने के बाद आरपीएस के वर्ष 2019 बैच के 63 अधिकारियों को भी पोस्टिंग मिल गई । वहीं निरीक्षक से उपाधीक्षक बनाए सभी अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है । शंकर लाल मसूरिया को सीओ रानीवाड़ा जालौर,आरपीएस रूप सिंह इंदा को सीओ सांचौर जालौर , सीमा चोपड़ा को सीओ भीनमाल जालौर,
एक टिप्पणी भेजें