ग्रेनाइट स्लैब का छल-कपट व धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
10-lakh-rupees-by-putting-fake-number-plates |
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 10 लाख रुपए के -
जालोर ( 22 दिसम्बर 2021 ) लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में गठीत टीम दुर्गाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा थाना कोतवाली जालोर पर पेश रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ग्रेनाईट स्लेब के पाटियो का भरा ट्रक टेलर ले जाने वाले आरोपी चालक मुलजिम कैलाश पुत्र श्रवणराम जाट व मनोहर पुत्र कैलाश मेघवाल निवासीयान मगरी पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर को गिरप्तार किया गया । प्रकरण हाजा में ट्रक नम्बर आरजे 37 जीए 5488 व ग्रेनाईट का माल बरामद किया जाकर आरोपीयों से अनुसंधान किया जा रहा है ।
10 lakh rupees by putting fake number plates
Jalore (December 22, 2021) Acting on the report presented by Durgaram Souni May Jabta, a team formed under the leadership of Laxman Singh Police Officer Kotwali, the accused driver, Kailash son Shravanram, carrying a truck full of granite slabs by putting fake number plates on the police station Jalore Jat and Manohar son Kailash Meghwal resident of Magri police station Gegal district Ajmer were arrested. In the case of Haja, the truck number RJ 37 GA 5488 and granite goods have been recovered and research is being done from the accused.
एक टिप्पणी भेजें