विधायक कोष से आधुनिक सुविधायुक्त शववाहिनी , सामान्य चिकित्सालय को भेंट - JALORE NEWS
visit-to-general-hospital |
विधायक कोष से आधुनिक सुविधायुक्त शववाहिनी , सामान्य चिकित्सालय को भेंट - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसम्बर 2021 ) जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग द्वारा विधायक कोष से दी गई शववाहिनी मय एम्बुलेन्स बुधवार को सामान्य चिकित्सालय जालोर को भेंट की गई। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने विधायक कोष से दी गई शववाहिनी की चाबी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. एस.पी. शर्मा को सुपुर्द की।
समारोह के दौरान अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सामान्य चिकित्सालय जालोर में शववाहिनी नहीं होने के कारण जनता के लिए विशेष सुविधायुक्त शववाहिनी मय एम्बुलेन्स तैयार कर विधायक कोष से दी गई है , जिसमें आधुनिक सुविधायुक्त स्ट्रेचर, बैटरी से संचालित होने वाला शीतलक है। उन्होंने बताया कि यह शववाहिनी बी.पी.एल धारी को निःशुल्क एवं अन्य को सामान्य चिकित्सालय जालोर द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाई जायेगी। जिसके ड्राइवर व रखरखाव की जिम्मेदारी सामान्य चिकित्सालय जालोर की रहेगी। कार्यक्रम का संचालन अंबिका प्रसाद तिवारी ने किया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उपसभापति अम्बालाल व्यास, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, नर्सिंग अधीक्षक शम्भू सिंह, नर्सिंग एशोसिएशन के शहजाद खान सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें