ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी आयोजित - JALORE NEWS
Block-level-Kisan-Goshthi-organized |
ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसम्बर 2021 ) जिले में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) जालोर द्वारा मंगलवार को सायला ब्लॉक के भुण्डवा ग्राम मे एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जालोर कृषि खण्ड के संयुक्त निदेषक कृषि (विस्तार) वी. आर. सोलंकी ने किसानो को समय के साथ आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाकर कृषि के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखते हुए अपना उत्पादन एवं आमदनी बढाने के लिए सुझाव दिए। उप निदेषक कृषि एवं परियोजना निदेषक आत्मा जालोर जी. एल कुमावत ने सभी अधिकारियों एवं भाग लेने वाले किसानां का स्वागत करते हुए कृषि में जैविक खेती के तरीके अपनाकर भूमि का स्वास्थ्य एवं मानव स्वास्थ्य को बचाते हुए गाय एवं गोमूत्र, देषी खाद, वेस्ट डिकम्पोजर, आदि का प्रयोग कर अपना उत्पादन बढाने के साथ अनार की बिक्री के लिए देष के कोने कोने से अनार खरीदने वाले व्यापारियो से सम्पर्क कर उनको जालोर जिले से अनार खरीदने के लिए आमन्त्रित कर खरीद प्रतिस्पर्धा बढाने के प्रयास करने का सुझाव दिया व अनार के फलो को सही समय पर तोडने एवं गुणवत्ता के बारे में बताया।
उप निदेषक कृषि(विस्तार) जिला परिषद जालोर आर बी सिंह द्वारा किसानो को कृषि विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने की बात कही। पशुपालन विभाग जालोर के संयुक्त निदेषक पूनाराम मेन्षन द्वारा सभी किसानां को पशुपालन विभाग की योजनाओ से अवगत करवाया एवं दूध का उत्पादन बढाने के लिए पशु नस्ल सुधार व टीकाकरण के सुझाव दिए।
कृषि विज्ञान केन्द्र केषवना जालोर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. दिलीप कुमार ने किसानां को अपना उत्पादन बेचने के लिए एफ पी ओ बनाने पर जोर दिया साथ ही उद्यान विभाग के अधिकारियो ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओ की जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें