माफिया ने 15 लाख एडवांस लिए, सिरोही में महिला कैंडिडेट और गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार - JALORE NEWS
After-REET-now-VDO-recruitment-exam-paper-out |
REET के बाद अब VDO भर्ती परीक्षा का पेपर आउट - After REET, now VDO recruitment exam paper out
सिरोही ( 28 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान के सिरोही में VDO (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो गया। माफिया ने सिरोही के पवेलियन राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कई सेंटरों पर आंसर-की वॉट्सऐप के माध्यम से भिजवा दिए। पुलिस ने गैंग के 2 युवकों और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। उधर, पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह भी सामने आया कि महिला अभ्यर्थी के पति से माफिया ने 15 लाख रुपए एडवांस लिए थे।अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह ने बताया कि मंगलवार को पेपर आउट कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों प्रवीण कुमार, प्रकाश गोदारा और एक महिला परीक्षार्थी इंदूबाला को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नाकाबंदी तोड़कर भागा नकल गिरोह का सदस्य
VDO की परीक्षा में नकल गिरोह की धरपकड़ के लिए एएसपी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, सिरोही डीएसपी पारस राम चौधरी ने टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही थी। अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह ने वेलागंरी गांव से आगे हाईवे पर काले रंग की स्कॉर्पियो को रोका। मौका पाकर ड्राइवर भाग गया। पीछा करके उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण कुमार निवासी जालोर बताया। गाड़ी की तलाशी में इंदूबाला पुत्री राजेंद्र विश्नोई का VDO परीक्षा का एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी मिली। थाने लाकर ड्राइवर प्रवीण से पूछताछ की।
प्रवीण ने बताया कि राजू ईराम, प्रकाश गोदारा और अशोक उर्फ प्रकाश ने परीक्षा का पेपर आउट करवाने के लिए सोमवार रात मीरपुरा के पास एक ढाणी में रोका था। वहां इंदूबाला और अन्य अभ्यर्थियों को भी ठहराया गया था। रात को पेपर आउट नहीं करवा पाए। सोमवार सुबह अलग-अलग गाड़ियों से अभ्यर्थियों को सेंटर पर छोड़ा गया। इंदूबाला को राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पवेलियन छोड़ा गया।
एडवांस दिए 15 लाख रुपए
पुलिस टीम राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची। सेंटर पर इंदूबाला पहली पारी में परीक्षा दे रही थी। उसे हिरासत में लिया गया। फिर पूछताछ शुरू हुई। पति लादूराम ने राजू ईराम, प्रकाश गोदारा और प्रकाश भेराणी से पेपर आउट करवाकर आंसर-की दिलवाने की बात की थी। प्री और मेन दोनों का पेपर आउट करवाने के बदले राजू ईराम को 15 लाख रुपए एडवांस दिए गए थे।
परीक्षार्थियों को भेजी आंसर-की
रविवार की शाम पति ने मीरपुरा की ढाणी में छोड़ा था, वहां अन्य परीक्षार्थी भी ठहरे थे। पेपर आउट नहीं होने पर सभी परीक्षार्थियों को सुबह सेंटर पर छोड़ दिया। गिरोह के तीनों सदस्यों ने सेंटर पर ही आंसर-की भेजने का प्लान बनाया। आरोपियों ने सेंटर से पेपर आउट कर एक कागज पर आंसर-की लिखकर वॉट्सऐप पर इंदूबाला और अन्य अभ्यर्थियों को भेजा। पुलिस टीम में सिरोही कोतवाली के सीआई राजेंद्र सिंह राजपुरोहित अनादर थानाधिकारी गीता सिंह तथा कॉन्स्टेबल हरिराम सुखदेव देवेंद्र सिंह शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें