शुद्ध के लिये युद्ध अभियान , 1 जनवरी से 31 मार्च तक चलाया जायेगा अभियान - JALORE NEWS
decoy-operation-will-be-done-in-the-campaign |
अभियान में किये जायेंगे डिकॉय ऑपरेशन - decoy operation will be done in the campaign
जालोर ( 28 दिसंबर 2021 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 1 जनवरी 31 मार्च तक व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलेगा। इसको लेकर जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया हैै। समिति की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि फूड सेफ्टी एवं स्टेंडर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं के विरूद्ध 1 जनवरी से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर प्रबंध समिति का गठन कर दिया गया है।
अभियान के तहत ठोस व मजबुत कार्यवाही के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, विधि एवं विधिक कार्य, खाघ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पशुपालन तथा गो पालन विभाग को भी जोडा गया है। साथ ही डिकॉय आपरेशन भी किये जायेंगे।
सीएमएचओ देवल ने बताया कि जिले में अगर कहीं पर मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पादों जांच, आटा, बेसन, खाद्य तेल एवं धी, सुखे मेवे, मसालों, बाट एवं माप की की जांच की जाएगी साथ ही व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन/लाईसेंस के लिये प्रेरित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सख्त कार्यवाही करने एवं अभियान के संचालन के लिये जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान हेतु उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के विशेष संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें एसडीएम, बीडीओ व तहसीलदार, टीम लीडर, पुलिस उपअधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी व डेयरी प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
एक टिप्पणी भेजें