29 पीएलवी के पदों पर पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
Applications-are-invited-for-the-empanelment-on-the-posts-of-29-PLVs |
29 पीएलवी के पदों पर पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 21 दिसम्बर 2021 ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पंचायत समिति आहोर व सांचौर को छोडकर प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थापित विधिक सेवा केन्द्र के संचालन हेतु कुल 29 पैरालीगल वोलंटियर के पदों पर प्रशिक्षण हेतु चयन कर पैनल तैयार करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिया रघुनाथ दान ने बताया कि आवेदनकर्ता जिला कार्यालय एवं तालुका विधिक सेवा समिति कार्यालय में 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृत अध्यापक, वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, विधि छात्र-छात्राऐं(जब तक वकालत के लिए एनरॉल न हो), गैर राजनैतिक दलों के सदस्य, एन.जी.ओ. क्लब, महिला ग्रुप, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, शिक्षित बंदी जिसका व्यवहार अच्छा हो व लंबे समय से सजा काट रहा हो, अन्य व्यक्ति जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति के अनुसार सक्षम व योग्य हो वे आवेदन के लिए पात्र होंगे। पैरालीगल वॉलंटियर का चयन पूर्णतया अस्थाई होगा तथा ये नियमित नियुक्ति के हकदार नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु चयनित पैरा लीगल वोलन्टियर की सूची जिला न्यायक्षेत्र की अधिकृत वेबसाईट डिस्ट्रिक्ट्स डॉट ईकोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध करवायी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें