भाजपा का जिला स्तरीय तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर से प्रारम्भ - JALORE NEWS
BJP-s-district-level-three-day-district-training-camp-started-from-December-25 |
भाजपा का जिला स्तरीय तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर से प्रारम्भ - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसंबर 2021 )भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के निर्देशानुसार जालोर भाजपा द्वारा जालोर जिले का जिला प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बिशनगढ स्थित माजिसा रिर्साेट में आयोजित होगा।
जिलामीडिया अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत सभी अपेक्षित कार्यकर्तागण कार्यक्रम स्थल पर दो रात्री एवं तीन दिन तक निवास कर कार्यक्रम योजना के अनुसार अपनी भूमिका निभाएगें। यह प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर शनिवार दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होकर 27 दिसंबर सोमवार को प्रातः 11 बजे समापन होगा।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं वर्ताएं होगी जिसमें भाजपा के इतिहास एवं विकास, भाजपा परिवार, व्यक्तित्व विकास, 2014 के पश्चात आया युगांतकारी परिवर्तन तथा पिछले 7 वर्षों में अंत्योदयी पहल तथा राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भर भारत, मिडिया व्यवहार की समझ, बदलती परिस्थिती में भाजपा का दायित्व तथा भारत सरकार की विकास योजनाएं तथा राजस्थान कांग्रेस सरकार की विफलताएं इत्यादि विषयों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा वक्तव्य प्रदान किया जाएगा।
शिविर में जिले के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, मोर्चाे के प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष सहित वर्तमान जिला कार्यकारिणी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी एवं मोर्चों के जिलाध्यक्ष सहित प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं सह-संयोजक तथा अल्पकालीन विस्तारक योजना के प्रभारियों सहित, वर्तमान, विधायक,पूर्व विधायक जिला प्रमुख,पूर्व जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति पूर्व सभापति नगर पालिका अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका चेयरम प्रधान पूर्व प्रधान एवं पूर्व बोर्ड आयोग चैयरमैन उपस्थिति रहेगें।
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला संयोजक हरिश राणावत, तथा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में भेरूदान चारण को नियुक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें