प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में नही मिला न्याय ,पट्टा को लेकर दफ्तारों के चक्कर - JALORE NEWS
rounds-of-offices-regarding-the-lease |
प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में नही मिला न्याय ,पट्टा को लेकर दफ्तारों के चक्कर - JALORE NEWS
जालौर ( 22 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गरीबों को आवासों के पट्टे देने को लेकर और आमजन को उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने दो अक्टूबर से ‘प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग’ अभियान शुरू किया गया था । परंतु उस शिविरों में आमजन को कोई लाभ नही मिला रहा है । वहीं दुसरी ओर राज्य सरकार ने लाखों रूपयें का खर्च करके कैम्प लगने में जुठी हूआ परन्तु लोगों को लाभ से वंचित रखा जा रहा है । मतलब शिविरों में आमजनता को कितना लाभ मिल रहा है । इसका अनुमान आप जालौर जिला , जालोर शहर सहित गांवों मे चलें रहा शिविर में पट्टा नही मिलने को लेकर आमजन अफसारों और दफ्तारों कें बीच में चक्कर काटने को मजबूर है वही प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग’ अभियान कैम्प के चक्कर काटतें दिखाई दे रहा है , प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग’ अभियान कैम्प में भी न्याय नही मिला पा रहे है , इसका साफ मतलब है कि कितने लोगों को लाभ राज्य सरकार पहुचाने में लगा हूआ ।
प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग’ अभियान नाम मात्र का चला जा रहा है । जिससे शिविर और अफसरों के दफ्तारों के चक्कर काटने पडा रहा है । राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करते हूआ आदेश दिया थें कि प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में नगर पालिका और नगर परिषद् ,पंचायत समिति के अफसरों को अधिक से अधिक पट्टे बांटने और एक फाइल एक टेबल पर अधिक दिन तक नहीं रोकने के निर्देश दिए हैै। साथ ही पट्टे बांटने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गया थें । फिर भी यहां जालौर मुख्यालय , जालोर जिले में यहां लापवाही सामने आ रही है । जिसको लेकर कोई कार्ईवाही करने नही हो रही है । जबकि नगर पालिका और नगर परिषद् को एक माह का टारगेट ही 2500 पट्टे बांटने का था। नगर पालिका और नगर परिषद् के सूत्रों की मानें तो जितने आवेदन आए है, उसके 10 फीसदी भी पट्टे जारी नहीं किए गए है। और खुलेआम ध्वजिया उडाई जा रही है । राज्य सरकार के नियम के विरोध्द है जबकि अथवा राजस्थान में पट्टा बाटनें में सबसे खराब जालौर जिला रहा है पट्टा बांटने में और अभी लोग अभियान के पट्टों पन्ने के लिए चक्कर काट रहे है।
यहां मुख्य बिंदु
( 1 ) यहां हम यहां कहें किया प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग’ अभियान बैठे अधिकारीयों किया कमजोरी समझ
( 2 ) यहां प्रशासन की लपावाही समझें ,
( 3 ) यहां हम यहां बोला कि राजस्थान सरकार की लापवाही , ( 4 ) यहां नगर पालिका और नगर परिषद् तथा पचायत समिति के अधिकारीयों को अपनी जेब भरने की सोच रही है ।
क्या है उद्देश यहा आप अनुमान लगा सकते है ।
( 6 ) यहां हम सभी यहां मानने कि बडे लेवर अधिकारियों , दफ्तारो और शिविरों में बैठे कर्मचारीयों और बाबूओं की मिली भक्ति है समझ हम
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें