सांफाडा में पट्टा दिलाने को लेकर ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
rounds-of-offices-regarding-the-lease |
सांफाडा में पट्टा दिलाने को लेकर ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसम्बर 2021 ) ग्राम सांफाडा में खसरा नम्बर -178 में निवास करने वालों लोगों को पट्टा दिलवाने को लेकर ग्रामवासी , तहसील , संरपच ने गांव मे पट्टा देने को लेकर मुख्यामंत्री के नाम राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपा ,
ज्ञापन में बताया कि हम ग्रामवासी सांफाडा , तहसील व जिला जालोर में एस.सी. , एस.टी. व ओ.बी.स. के लोग करीबन 35-40 वर्षों से खसरा नम्बर -178 कर सिवाय का चक भूमि में निवास करते है । इसलिये आप से निवेदन है कि हम गरीब लोगों को पट्टा दिलाने का आदेश फरमावें और पुर्व में भी हमारे दुवारा ज्ञापन सौपा गया था , वहां आगे भी ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र तारीख 05.10.2016 को दी गई व समस्या समाधान का शिविर में प्रभारी को तारीख सन् 2017 में प्रार्थना पत्र दिया गया एवं तारीख 04.05.2018 को शिविर प्रभारी को दी गई व कलेक्टर साहब को दिनांक 28.12.2018 को दी गई व मुख्यमंत्री के नाम से दिनांक 13 . 09.2018 को राजस्थान सम्पर्क में दर्ज कराई गई व दिनांक 20.08.2019 को सरपंच साहब को दी गई व दिनांक 05.07.2021 को ग्राम पंचायत को दी गई ।
जिसकों लेकर अभी तक कोई कार्ईवाही नही हूआ है और कोई बडा अधिकारी भी नही सुनतें है । अथवा कि हम लोगों ने सांफाडा व जालोर के बीच में कई बार चक्कर लगाये हैं एवं प्रयास किये है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । राज्य सरकार द्वारा दावा किया जाता हैं कि गरीब परिवार वालों को पट्टा सहित प्लोट दिया जाता है मगर हमारे गांव में तो 4-5 सालों के प्रयास के बावजूद भी न तो कार्यवाई होती है न 7 रुआबादी होती है और न ही राजस्व का कोई पट्टा मिलता है । अत् राजस्थान सरकार से अनुराध है कि नियमानुसार राजस्व का भी पट्टा दिलाने का कृष्ट करावें ।
इस अवसर पर पुने खान पंचायत समिति सदस्या वार्ड नं 14 सायला ,नेनु देवी पंचायत समिति सांफडा पंच वार्ड सं 08 , अनिल सुथार पंचायत समिति सांफडा पंच वार्ड सं 06 , शान्ती देवी पंचायत समिति सांफडा पंच वार्ड सं 03 , रबादाराम पंचायत समिति सांफडा पंच वार्ड सं 07 , कुयाराम देवासी उप संरपच पंचायत समिति सांफडा , सोरकी देवी पंचायत समिति सांफडा पंच वार्ड सं , हरिराम , ओबाराम , बदाराम राणा सहित ग्रामवासियों मौजूद थें ।
एक टिप्पणी भेजें