घटना में प्रयुक्त का वाहन स्कॉपियों वाहन जब्त , 3 गिरफ्तार - JALORE NEWS
Scopes-vehicle-used-in-the-incident-seized-3-arrested |
घटना में प्रयुक्त का वाहन स्कॉपियों वाहन जब्त , 3 गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसम्बर 2021 ) हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दुलीचंद थानाधिकारी भीनमाल मय जाब्ता व अनु चौधरी यानाधिकारी झाब मय जाब्ता द्वारा दिनांक 21 . 12.2021 को वांछित मुलजिम भजनलाल विश्नोई निवासी पुनासा जो अपने साथियों के साथ पुनासा में वारदात करने की फिराक में होने की ईत्तला पर थानाधिकारी भीनमाल व थानाधिकारी झाब द्वारा पहुंच पिछा करने पर आरोपी भजनलाल ने थानाधिकारी भीनमाल की गाड़ी को जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर गाड़ी लेकर फरार हो गया एवं थानाधिकारी झाब व जाब्ता पर हीट फायर कर भागने का प्रयास करने वाले आरोपी भागीरथराम उर्फ टोचा विश्नोई , निवासी सोनडी जिला बाडमेर , 2 जोगाराम विश्नोई , निवासी भालनी , जिला जालौर को पिछाकर गिरफ्तार किया । मुलजिम भागीरथराम के विरूद्ध कुल 7 व जोगाराम के विरूद्ध कुल 17 प्रकरण दर्ज है । "
एक टिप्पणी भेजें