तेज रफ्तार बस की टक्कर से युवक की मौत - JALORE NEWS
Death-of-a-young-man-due-to-a-speeding-bus-collision |
तेज रफ्तार बस की टक्कर से युवक की मौत - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसम्बर 2021 ) जालोर - पाली जिले की सीमा पर तखतगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई । यहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी , जिससे बाइक पर बैठे 1 युवक की मौत हो गई , जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया । पुलिस ने बताया कि जालोर जिले की आहोर तहसील के माधोपुरा गांव निवासी अभिमन्युसिंह पुत्र सुरेश राव फालना में काम करता है । उसका मौसेरा भाई सांकरना गांव निवासी नरेश दान पुत्र मंगल दान उसे बाइक पर फालना छोड़ने जा रहा था । इस दौरान नेशनल हाईवे -325 पर बलाना गांव के पास एक मोड़ पर निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक ड्राइवर अभिमन्यु सिंह की मौत हो गई , जबकि नरेश दान घायल हो गया । तीन बहनों का इकलौता भाई था मृतक मृतक अभिमन्यु सिंह 3 बहनों का इकलौता भाई था । अभिमन्यु जब 5 साल का था , तब उसके पिता की मौत हो गई थी । मां ने मेहनत कर बच्चों को पाला था और अब अभिमन्यु घर की जिम्मेदारी संभाल रहा था । अभिमन्यु की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी ।
एक टिप्पणी भेजें