भाजपा की कार्यसमिति मण्डल की बैठक 02 जनवरी को - JALORE NEWS
BJP-working-committee-meeting-on-02-January |
भाजपा की कार्यसमिति मण्डल की बैठक 02 जनवरी को - JALORE NEWS
जालोर ( 29 दिसम्बर ) भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार जिले के सभी मण्डलों पर मण्डल कार्यसमिति की बैठक आगामी 02 जनवरी , 2022 , रविवार को सभी मण्डलों पर आयोजित होगी । भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के अनुसार जालोर जिले की समस्त 31 मण्डलों पर मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजन किया जाएगा ।
जिसके जिला प्रभारी वन्नेसिंह एवं जिला संयोजक हरिश राणावत को बनाया गया , तथा सभी मण्डलों के कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी हैं । मण्डल प्रभारियों में अटल बिहारी वाजपेयी मण्डल ( आहोर ) के प्रभारी छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर , केशव मण्डल ( बागरा ) के मिश्रिमल मेघवाल , जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा , सुभद्रा मण्डल ( भाद्राजुन ) के गजेन्द्रसिंह सिसोदिया , जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा , शिव शक्ति मण्डल ( चांदराई ) के ईश्वरसिंह यूंबा , जिला उपाध्यक्ष , सुंदर सिंह भण्डारी ( गोदन ) के मंजू सोलंकी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं भगतसिंह मण्डल ( गुडा बालोतान ) के महिपालसिंह चारण , जालोर विधानसभा के जलंधरनाथ मण्डल ( जालोर नगर ) के मुकेश राजपुरोहित , वीर वीरमदेव मण्डल ( जालोर ग्रामीण ) नारायणसिंह राजपुरोहित , महाराणा प्रताप मण्डल ( उम्मेदाबाद ) के हरिश राणावत , स्वामी विवेकानंद मण्डल ( सायला ) के जोगेश्वर गर्ग विधायक जालोर , रामकृष्ण मण्डल ( जीवाणा ) के जितेन्द्र सरगरा एवं बाल गंगाधर तिलक मण्डल ( पौषाणा ) के रमेश कुमार राणा जिलाध्यक्ष एसटी मोर्चा को बनाया गया ।
भीनमाल विधानसभा में वाराह मण्डल ( भीनमाल नगर ) के प्रभारी दिनेशसिंह भाटी सियाणा , चंद्रशेखर आजाद मण्डल ( भीनमाल ग्रामीण ) के प्रभारी माधुसिंह सोलंकी , छत्रपति शिवाजी मण्डल ( जुंजाणी ) के प्रभारी मनजीराम चौधरी जिला उपाध्यक्ष , क्षेत्रपाल मण्डल ( बागौडा ) के प्रभारी धुखाराम राजपुरोहित जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा , सरदार पटेल मण्डल ( नरसाणा ) के प्रभारी जसराज राजपुरोहित वाली तथा भेरूसिंह शेखावत मण्डल ( रामसीन ) के प्रभारी अधिवक्ता भरसिंह देवकी को बनाया गया हैं । रानीवाडा विधानसभा में मंगल पाण्डे ( रानीवाडा ) मण्डल के प्रभारी नारायणसिंह देवल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाडा विधायक को तथा सुभाषचंद्र बोस मण्डल ( करडा ) के प्रभारी डॉ . शीला बिश्नोई को , विनायक सावरकर मण्डल ( सांकड ) के प्रभारी उकसिंह परमार , को , राजमाता सिंधिया मण्डल ( जसवंतपुरा ) के प्रभारी भेरूदान चारण , जिला उपाध्यक्ष को एवं डॉ . हेडगेवार मण्डल ( बडगांव ) के प्रभारी राजेश कुमार राणा जिला प्रमुख जालोर को , बनाया गया हैं ।
सांचौर विधानसभा के लिए सदाशिवराम गोलवलकर मण्डल ( सांचौर नगर ) में जीवाराम चौधरी , पूर्व विधायक सांचौर , कामधेनु मण्डल ( सांचौर ग्रामीण ) में उर्मिला दर्जी , जिला महामंत्री महिला मोर्चा , दीनदयाल उपाध्याय मण्डल ( अरणाय ) में रतन देवासी , गुरू गोविंद सिंह मण्डल ( झाब ) में महेन्द्रसिंह झाब , श्यामा प्रसाद मुखर्जी ( चितलवाना ) में वन्नेसिंह गोहिल , डॉ . अब्दुल कलाम ( केसुरी ) में भावेश सोनी , नमो मण्डल ( डूंगरी ) में श्रवणसिंह राव बोरली जिलाध्यक्ष जालोर , तथा सत्यपुर मण्डल ( सत्यपुर ) में शांता बिश्नोई को प्रभारी बनाया गया हैं ।
" कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य , मोर्चा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य , जिला पदाधिकारी , एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित मण्डल अध्यक्ष एवं संयोजक तथा पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य और मोर्चा के अध्यक्षों सहित मण्डल समस्त जनप्रतिनिधि एवं शक्तिकेंद्र संयोजक एवं प्रभारी और बुथ अध्यक्ष सम्मिलित होंगे ।
सांसद देवजी पटेल गुरुवार को रहेंगे जालोर जिला मुख्यालय पर 👇https://www.jalorenews.com/2021/12/MPs-will-meet-the-general-public-and-workers-at-the-Jan-Seva-Kendra.html
एक टिप्पणी भेजें