सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Contact-resolution-camp-and-meeting-of-vigilance-committee-concluded |
सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 29 दिसम्बर 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभिन्न प्रकरणांे का निस्तारण किया। जन सुनवाई में 11 प्रकरणों में से 5 तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 15 प्रकरणों में से 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के सदस्य लीला राजपुरोहित, भरत कुमार मेघवाल, परसराम ढाका, जसवंतपुरा एवं आहोर उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीणा, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, सीएमएचओ जी.एस. देवल, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एसई एन.के. जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र मणि, खनिज विभाग के राजेन्द्र चौधरी, श्रम विभाग के हरिप्रसाद, अनिल कुमार कुट्टी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें