बहुजन प्रीमियर लीग 29 दिसंबर से भीनमाल में - JALORE NEWS
Bahujan-Premier-League-in-Bhinmal-from-December-29 |
बहुजन प्रीमियर लीग 29 दिसंबर से भीनमाल में - JALORE NEWS
जालौर ( 13 दिसम्बर 2021 ) भीनमाल में बहुजन स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट फाउंडेशन जालोर की बैठक का आयोजन करड़ा रोड़ स्थित स्थानीय कार्यालय में अध्यक्ष टीकमाराम की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से आगामी 29 दिसंबर से बहुजन प्रीमियर लीग करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता भीनमाल में आयोजन करवाने की बात कही।
गोरखाराम ने बताया कि जालोर जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक एक टीम बनाई जाएगी, जिसमें न्यूनतम 7 खिलाड़ी एक ही ग्राम पंचायत के होने जरूरी है शेष 3 खिलाड़ी सम्बन्धित पंचायत समिति से खेल सकते है।
प्रतियोगिता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग खिलाड़ी भाग ले सकते है। नॉकआउट प्रतियोगिता में आज से प्रविष्टि प्रारम्भ कर दी है, जिसमे 25 दिसम्बर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
एक टिप्पणी भेजें