भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में टेक्नीशियन के 641 पद , 10 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन - JALORE NEWS
Bumper-recruitment-for-10th-pass |
10 वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती - Bumper recruitment for 10th pass
जालोर ( 19 दिसम्बर 2021 ) नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( IARI ) ने क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं । इनकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हो गई है । अभ्यर्थी 10 जनवरी , 2022 को रात 11.55 बजे तक आवेदन कर सकते हैं । अभ्यर्थी को इसी समय अवधि तक ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा ।
वहीं 25 जनवरी से 5 फरवरी , 2022 के दौरान परीक्षा होगी । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की और से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 10 वीं पास है । तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी । जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे । इसमें 21,700 रुपये वेतन के साथ भत्ते स्तर - 3 अनुक्रमणिका -1 ( 7 वें सीपीसी ) मिलेगा ।
इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 10 जनवरी , 2022 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान , गणित , विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे । इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे । परीक्षा को देने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा । हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
कितना होगा शुल्क ?
अनारक्षित वर्ग , ओबीसी - नॉन क्रीमी लेयर , ईडब्ल्यूएस से आवेदन शुल्क 300 रुपये और परीक्षा शुल्क 700 रुपये लिया जाएगा । वहीं , महिला , अनुसूचित जाति ( एससी ) , अनुसूचित जनजाति ( एसटी ) वर्ग को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये देने होंगे । इन्हें कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
पदों की संख्या
तकनीशियन ( टी -1 ) – 641
जनरल - 286
एससी -93
एसटी 68
ओबीसी- 133
ईडब्ल्यूएस -61
इसके लिए अभ्यर्थी सीधे इस लिंक https : // www .jari.res.in / पर जाकर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें