पुलिस कस्टडी में मारे गए बंदी का परिवार धरने पर , शव उठाने से किया इंकार - JALORE NEWS
Expressed-displeasure-over-not-applying-police |
पुलिस जाब्ता नहीं लगाने पर जाहिर की नाराजगी - Expressed displeasure over not applying police
जोधपुर ( 19 दिसम्बर 2021 ) जोधपुर में 18 दिसम्बर को पुलिस कस्टडी में मारे गए बंदी सुरेश सिंह का परिवार ने शव उठाने से किया इनकार । परिजनों ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया ।
परिजनों का कहना है कि सुरेश के साथ पुलिस जाब्ता कम था इसके चलते घटना हुई । सुरेश की बेटी ने कहा कि पिछली पेशी में हथियारबंद बड़ा जाब्ता लगाया था इस बार निहत्थे गार्डों के साथ पेशी पर भेजा गया । उसने पुलिस विभाग पर आरोप लगाया व दोषी पुलिसकर्मी को सजा देने की मांग की । मृतक कैदी के घर वालों ने मुआवजे व सरकारी नौकरी की भी मांग की ।
बता दें कि शनिवार को रातानाड़ा भाटी चौराहे पर शाम को पुलिस कस्टडी में कैदी पर फायरिंग हुई और उसकी उपचार के बाद मौत हो गई । पुलिस इसे पाली के गेंगस्टर जब्बर सिंह पर करवाए गए शार्प शूटर से हमले के बाद जब्बर सिंह द्वारा बदला लेने के चलते हमला करने की बात कह रही है । हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है । फायरिंग करने वाले आरोपियों की जांच में जुटी है । इधर परिजन सहित समाज के लोग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे है ।
बता दे कि जोधपुर में हुए गैंगस्टर लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में भी वाल्मीकि समाज व परिजनों ने धरना देकर मुआवजे की मांग की थी और कर्मियों पर आरोप लगाए गए थे । इस मामले में चार दिन बाद उनकी मांगे मानी जाने के बाद ही शव उठाया गया था ।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें