आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले के मामले की जांच सीआईडी सीबी को, जांच दल बाड़मेर रवाना - JALORE NEWS
CID-to-probe-the-case-of-attack-on-RTI-activist-to-CB |
आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले के मामले की जांच सीआईडी सीबी को, जांच दल बाड़मेर रवाना - JALORE NEWS
जयपुर ( 25 दिसंबर 2021 ) बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले के मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है। राजस्थान सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। घटना की जांच के लिए सीआईडी सीबी की एक टीम बाड़मेर रवाना कर दी गई है। एसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में अनुसंधान किया जायेगा ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री रवि प्रकाश ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट के साथ मारपीट करने के मामले में सीआईडी सीबी से स्पेशल जांच दल बनाया गया है। पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की निगरानी करवाई जायेगी ।शनिवार को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी श्री गौरव यादव के नेतृत्व में एक जांच दल बाड़मेर के लिए रवाना कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के थाना गिड़ा इलाके में 21 दिसंबर को आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी। घायल अमराराम जाट को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में बाड़मेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 23 दिसंबर को घटना में शामिल चार आरोपियों भूपेंद्र सिंह जाट, रमेश कुमार जाट, खरताराम जाट, व आदेश जाट को गिरफ्तार किया था।
एक टिप्पणी भेजें