3 नहर में छोड़ा ज्यादा पानी , ओवरफ्लो होकर टूटी : नहर के पास के खेतों में पानी भरने से फसल खराब - JALORE NEWS
Crop-spoiled-due-to-water-filling-in-the-fields-near-the-canal |
3 नहर में छोड़ा ज्यादा पानी , ओवरफ्लो होकर टूटी : नहर के पास के खेतों में पानी भरने से फसल खराब - JALORE NEWS
जालौर ( 25 दिसम्बर 2021 ) जालोर जिले के सांचौर उपखंड क्षेत्र के भड़वल सरहद में नर्मदा नहर से निकलने वाली माइनर ( छोटी नहर ) टूट गई । माइनर टूटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया और किसानों फसलें बर्बाद हो गई । जानकारी के अनुसार क्षमता से ज्यादा पानी छोड़ने के कारण नर्मदा नहर की भड़वल सरहद में माइनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई , जिससे भड़वल निवासी किसान गिरधारी लाल पुरोहित के खेत में पानी भर गया और पूरी फसल बर्बाद हो गई । माइनर क्षतिग्रस्त होने की सूचना देर रात नर्मदा के अधिकारियों को दी और पानी बंद करवाया ।
ठेकेदार की लापरवाही से फसल हुई
खराब जानकारी के अनुसार नर्मदा नहर के अधिकारियों एवं ठेकेदार ने घोर लापरवाही बरतते हुए भड़वल माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया । ज्यादा पानी आने से नहर ओवरफ्लो हो गई और नहर टूट गई । नहर का पानी बहकर आसपास के खेतों में चला गया और वहां खड़ी फसल बर्बाद हो गई । नहरों पर निगरानी के लिए ठेकेदारों को नियुक्त किया गया है , लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देने से कई घंटों तक पानी व्यर्थ बहता रहा और किसानों की फसल डूब गई ।
एक टिप्पणी भेजें