भाजपा के जिला स्तरीय तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारम्भ - JALORE NEWS
Lifelong-cooperation-fund-program-launched-by-BJP-District-Jalore |
भाजपा जिला जालोर के द्वारा आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम का किया शुभारम्भ - Lifelong cooperation fund program launched by BJP District Jalore
जालोर ( 25 दिसंबर 2021 ) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के निर्देशानुसार जालोर भाजपा द्वारा जालोर जिले का जिला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सवेरा रिर्साेट केशवना में आयोजित होगा।
जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया की सवेरा रिसोर्ट केशवना में आर्थिक शुचिता एवं स्वावलंबन हेतु समर्पण निधि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष व रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत के आतिथ्य में किया गया। सभी वक्ताओं द्वारा समर्पण निधि कार्यक्रम मैं सभी वक्ताओं द्वारा व जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी अपनी ओर से राशि का समर्पण की घोषणा की गई।
तत्पश्चात जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत सभी अपेक्षित कार्यकर्तागण कार्यक्रम स्थल पर दो रात्री एवं तीन दिन तक निवास कर कार्यक्रम योजना के अनुसार अपनी भूमिका निभाएगें।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं वर्ताएं होगी जिसमें प्रथम दिन प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के इतिहास एवं विकास पर वक्तव्य प्रकट किया वही भाजपा परिवार, व्यक्तित्व विकास, प्रदेश उपाध्यक्ष व रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने 2014 के पश्चात आया युगांतकारी परिवर्तन तथा पिछले 7 वर्षों में अंत्योदयी पहल तथा राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी बात रखी। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर वक्तव्य प्रकट किया।
शिविर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ वनेसिंह गोहिल सांचौर भाजपा प्रत्याशी दानाराम चौधरी जालौर नगर सभापति गोविंद टॉक जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत सांवलाराम देवासी हिम्मताराम गर्ग नैनसिंह राजपुरोहित पूर्व मंत्री धनाराम पुरोहित जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहित जबरसिंह तुरा जालौर विधानसभा प्रवासी गोविंद मेघवाल जिला पदाधिकारी व जिला कार्यकारिणी सदस्यगण मण्डल अध्यक्षगण मण्डल प्रभारी एवं सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष धुंखाराम राजपुरोहित ओबाराम देवासी मंजू सोलंकी मंगलसिंह सिराणा हरदान विश्नोई गणपतसिंह बगेड़िया नाथूसिंह तीखी भीमसिंह प्रकाश छाजेड़ भूरसिंह देवकी मुकेश राजपुरोहित सहित अपेक्षित पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें