जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के आवेदन तय समयसीमा में निस्तारित करेंःजिला कलक्टर - JALORE NEWS
Dispose-of-the-applications-of-birth-death-and-marriage-registration-within-the-stipulated-time-frame-District-Collector |
जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के आवेदन तय समयसीमा में निस्तारित करेंःजिला कलक्टर - JALORE NEWS
जालोर ( 27 दिसम्बर 2021 ) जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से संबंधित कार्य की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार एवं जिला कलक्टर, जालोर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को तय समय सीमा में निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा विकसित ‘पहचान पोर्टल’ के माध्यम से क्षेत्र के सम्बधित रजिस्ट्रारों द्वारा किया जा रहा है। पंजीयन के लिए आमजन ई-मित्र अथवा स्वयं पहचान पोर्टल के माध्यम से सीधे ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोडने का विकल्प पहचान पोर्टल पर दिया गया है, जिससे व्यक्ति घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र में नाम जुडवा सकता है। इसके साथ ही पुराने हस्तलिखित प्रमाण-पत्रों को ई-साइन युक्त कम्प्यूटराइज्ड़ प्रमाण-पत्र जारी करने की सुविधा भी विकसित की गई है, जिससे आमजन अपने हस्तलिखित प्रमाण-पत्रों को पहचान पोर्टल पर ऑनलाईन कर संबंधित रजिस्ट्रार द्वार सत्यापित करने के पश्चात् डिजिटल साईन युक्त कम्प्यूटराइज्ड़ प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल., आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहायक निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) कमलसिंह, नगर परिषद जालोर के जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी चम्पालाल सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें