Jalore News
घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत वंचित लोगों का किया जा रहा - JALORE NEWS
Under-thedoor-to-door-contact-campaign-the-deprived-people-are-being |
घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत वंचित लोगों का किया जा रहा - JALORE NEWS
जालोर ( 28 दिसम्बर 2021 ) जिला प्रशासन के निर्देशानुसार टीकाकरण के महा अभियान के बाद घर-घर सम्पर्क कर टीकाकरण की लक्ष्यानुरूप प्रगति की जा रही है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक के प्रथम डोज अथवा द्वितीय डोज से वंचित रहे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
जालोर शहर के मानुपरा कॉलोनी में मंगलवार को वैक्सीनेशन के दल में कोविड सहायक दिव्या जोशी एवं दिलीप कुमार ने राजेन्द्र टाइल्स में पहुंचकर दीपक बंसल को व्यापार करते हुए मोटिवेट कर टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई। दीपक बंसल की पहली डोज 11 जून 2021 को लगने के बाद 200 दिनों बाद दूसरी डोज लगाई गई।
टीकाकरण हेतु गठित दल ने वही पर रामदेव कॉलोनी टुकडी ठेकेदार दिनेश कुमार को भी दूसरी डोज का टीका लगाया जिसका पहला टीका 18 अप्रेल को लगा था। वही दूसरा टीका 255 दिनों बाद घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत लगाया गया।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें