चाटवाडा ग्राम पंचायत में उपचुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित - JALORE NEWS
Drought-day-declared-for-by-elections-in-Chatwara-Gram-Panchayat |
चाटवाडा ग्राम पंचायत में उपचुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित - JALORE NEWS
जालोर ( 17 दिसम्बर 2021 ) राज्य सरकार द्वारा जिले में रानीवाडा पंचायत समिति की चाटवाडा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव के लिए 23 दिसम्बर, गुरूवार को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र व उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में रानीवाडा पंचायत समिति की चाटवाडा ग्राम पंचायत में मतदान 23 दिसम्बर को होना निश्चित है। वित्त (आबकारी) विभाग के आदेशानुसार जिले में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में 23 दिसम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
Drought day declared for by-elections in Chatwara Gram Panchayat - JALORE NEWS
JALORE (December 17, 2021) By-election for the post of sarpanch in Chatwada Gram Panchayat of Raniwada Panchayat Samiti in the district by the state government, to be held on Thursday, December 23.
Keeping this in view, drought day has been declared in the concerned constituency and its adjoining 5 km peripheral areas.
District Election Officer Namrata Vrishni said that according to the instructions of the State Election Commission, polling in Chatwada Gram Panchayat of Raniwada Panchayat Samiti in the district is certain to be held on 23rd December. According to the orders of the Finance (Excise) Department, a dry day has been declared on 23 December till the end of counting of votes in the concerned constituency and its adjoining areas of 5 km radius.
एक टिप्पणी भेजें