किसानों ने कर्नाटक राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात - JALORE NEWS
Farmers-met-Karnataka-Governor-in-a-courtesy-call |
किसानों ने कर्नाटक राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात - JALORE NEWS
जालौर ( 18 दिसम्बर 2021 ) सांचौर निकटवर्ती झेरोल के किसान मंडल ने कर्नाटक राज्य के राज्यपाल थांवरचंद गहलोत से बेंगलुरु स्थित राजभवन में गुरुवार को शिष्टाचार भेंट कर मुलाकात की गई । इस दौरान किसानों ने राज्यपाल गहलोत को राजस्थानी साफा पहनाकर बहुमान किया गया । किसान मंडल ने राज्यपाल से खेती बाड़ी सहित पशुपालन से संबंधित अवगत करवाया राज्यपाल ने किसानों का पुराना संबंध मालवा से बताते हुए खेती करने की विधियों व तकनीकी के बारे में गहन चर्चा की गई । राज्यपाल गहलोत ने किसानों व पशुपालकों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की गई इस अवसर पर व्यवसायी अर्जुनराम देवासी , किसान माधाराम रोज , पन्नाराम , अंदाराम , जुंजाराम , कलाराम चौधरी , केवलाराम चौधरी व जीतू देवासी सि किसान व राजस्थानी प्रवासी मौजूद रहे ।
Farmers met Karnataka Governor in a courtesy call - JALORE NEWS
JALORE (December 18, 2021) The Kisan Mandal of Jherol, near Sanchore, met the Governor of Karnataka State, Thanvarchand Gehlot, on Thursday at the Raj Bhavan in Bengaluru by paying a courtesy call. During this, the farmers honored Governor Gehlot by wearing Rajasthani safa. The Kisan Mandal apprised the Governor about animal husbandry including farming. Governor Gehlot expressed happiness by meeting the farmers and livestock farmers. On this occasion, businessman Arjun Ram Dewasi, farmer Madharam Rose, Pannaram, Andaram, Junjaram, Kalaram Choudhary, Keolaram Chaudhary and Jitu Dewasi, farmers and Rajasthani migrants were present.
एक टिप्पणी भेजें