Jalore News
कोरोना से बचाव को लेकर डोर टु डोर दुसरी डोज लगाया - JALORE NEWS
Door-to-door-second-dose-for-protection-from-corona |
कोरोना से बचाव को लेकर डोर टु डोर दुसरी डोज लगाया - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 19 दिसम्बर 2021 ) मोदरान में कोरोना वायरस को लेकर कोविड -19महा अभियान के तहत मोदरान, लुर , जोडवाडा क्षैत्र में मोदरान पीएससी के चिकित्सा कर्मियों ने घर घर व डोर टु डोर दुसरी डोज से वंचित ग्रामीणों को डोज लगाया गया ।
जानकारी के अनुसार मोदरान पीएससी के चिकित्सा प्रभारी प्रकाश विश्नोई की देखरेख में डोर टु डोर स्वास्थ्य कर्मि , कोविड सहायक हरिसिंह राठौड़, चम्पालाल सोलंकी, उमा पी , जालाराम,घमी कुमारी,रमेश कुमार,व आशा सहयोगिनी संगीता, चंद्रा आदी के सहयोग से घर घर , बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को दुसरी डोज लगे इसको लेकर घर घर जाकर वैक्सीनेशन किया गया ताकि तीसरी लहर से बचाव हो सके।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें