सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस - JALORE NEWS
Happy-Family-Day-organized-by-Health-Department-on-Medical-Health-Units |
परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रति किया जागरूक : सीएमओ - Made aware to adopt the means of family planning: CMO
अलीगढ़, ( 22 दिसम्बर 2021 ) जिले के सभी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिला महिला चिकित्सालय में भी खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दंपती को परिवार नियोजन के लाभ और विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया।
अभियान के दौरान सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर 336 आईयूसीडी, 85 पीपीआईयूसीडी, 871 छाया, 1382 माला-एन, 340 अंतरा इंजेक्शन व 7836 निरोध भी वितरित किए गए और इसके साथ ही 02 पुरुष नसबंदी 02 एवं 91 महिला नसबंदी की गई ।
सीएमओ डॉ. आनन्द उपाध्याय ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस एक अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया।
एसीएमओ व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खान चंद ने बताया कि सभी आशा गृह भ्रमण के दौरान नव विवाहित व लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया है, जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) एमपी सिंह ने बताया कि जिले में खुशहाल परिवार दिवस पर पुरुष नसबंदी पखबाड़े व परिवार नियोजन को अपनाने के लिए एएनएम व आशाएं पुरुषों को प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस पर एएनएम, स्टाफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ चॉइस में मौजूद संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रांति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ में संसाधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें