रैन बसेरा में ठहरने वाले मुसाफिरों की हुई स्वास्थ्य जांच - JALORE NEWS
Health-checkup-of-passengers-staying-in-night-shelter |
रैन बसेरा में ठहरने वाले मुसाफिरों की हुई स्वास्थ्य जांच - JALORE NEWS
जालोर ( 31 दिसम्बर 2021 ) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जालोर शहर में स्थानिय निकायों के अंतर्गत संचालित रेन बसेरों में एचआईवी जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कर मुसाफिरों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं एचआईवी संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार प्रवासियों एवं उच्च जोखिम समूह में एचआईवी स्टेट्स की समय पर पहचान एवं उपचार के लक्ष्यों को प्राप्त करने के क्रम में स्थानिय निकायों के अंतर्गत संचालित रैन बसेरों में ठहरने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उनको एचआईवी जांच एवं परामर्श सेवाओं से लाभांवित किया गया। पीएमओ डा. शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में कार्यरत आईसीटीसी काउंसलर कमलेन्द्र सिंह मंडलावत, लैब टैक्निशियन लक्ष्मणराम भादरू एवं ऑपरेटर जावेद जोया द्वारा जालोर शहरी क्षेत्र में स्थानिय निकायों के अंतर्गत संचालित रैन बसेरों में शिविर का आयोजन कर नागरिकों की एचआईवी एवं सिफिलिस की जांच की गई साथ ही एचआईवी संक्रमण के बारे में जागरूक करते हुए एचआईवी संक्रमण से बचाव, निदान एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें