Corona का हॉट स्पॉट बना जयपुर, न्यू ईयर सेलिब्रेशन से एक दिन पहले आये 185 नये केस - JALORE NEWS
185-new-cases-came-a-day-before-New-Year-celebration |
Corona का हॉट स्पॉट बना जयपुर, न्यू ईयर सेलिब्रेशन से एक दिन पहले आये 185 नये केस - JALORE NEWS
जयपुर ( 30 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान में कोरोना (Corona) फिर से डराने लगा है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New year celebration) से एक दिन पहले गुरुवार को राजधानी जयपुर में लंबे समय बाद एक बार फिर से कोरोना के रिकॉर्ड 185 नए मामले सामने आये हैं. इससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. कल 31 दिसंबर है. लोग नये साल का जश्न मनायेंगे. जगह-जगह भीड़ होगी. राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज को देखते हुये बुधवार को ही नई गाइडलाइन जारी करते हुये कुछ पांबदियां लगाई गई हैं. नये साल को देखते हुये राज्य सरकार ने 31 दिसंबर को रात्री कर्फ्यू में दो घंटे की ढील भी दी है.
राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 23 केस मानसरोवर में सामने आये हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर वैशाली नगर इलाके में 19 केस पाये गये हैं. इनके अलावा मालवीय नगर में 16, लालकोठी इलाके में 13, बनीपार्क और तिलक नगर क्षेत्र में 8-8 केस पाये गये हैं. अन्य इलाकों में भी केसेज सामने आये हैं. जयपुर में करीब 6 महिने बाद साथ 183 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में अच्छी खबर भी सामने आई है. दिसंबर माह में प्रदेश में एक करोड़ 24 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
जयपुर में रफ्तार दो गुनी होती नजर आ रही है
राजस्थान में कोरोना के केसेज पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी जयपुर में तो रोजाना रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से जयपुर में कोरोना केसेज में रफ्तार दो गुनी होती नजर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 29 दिसंबर को 88 मामले आए थे. 28 दिसंबर को 75 केस, 27 दिसंबर को 43 केस, 26 दिसंबर को 46 केस, 25 दिसंबर को 26 केस, 24 दिसंबर को 18 केस, 23 दिसंबर को 17 और 22 दिसंबर को सिर्फ 8 मामले सामने आए थे. वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी
जयपुर सीएमएचओ डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अब जो लोग पॉजिटिव आ रहे हैं उनमें से ज्यादातर में लक्षण मिल रहे हैं. अब तक तीन लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी है. इस माह प्रदेश में 1 करोड़ 24 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है. इससे पहले अगस्त के माह में सर्वाधिक 1 करोड़ 20 लाख लाभार्थियों का रिकॉर्ड कोविड-19 टीकाकरण किया गया था.
लोगों की यह लापरवाही बहुत भारी पड़ने वाली हैं। बीते दिन CM गहलोत ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी। इसे एक जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया गया है। नए साल का जश्न मनाने की छूट दी गई। रात एक बजे तक लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे। ऐसे में स्थिति और घातक हो सकती है।
जयपुर में भले ही कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन राहत की खबर ये है कि ज्यादातर मामले बिना लक्षण वाले हैं।
https://www.jalorenews.com/2021/12/23-cases-of-Omicron-in-a-day.htmlओमिक्रॉन का बड़ा विस्फोट, एक दिन में मिले 23 नए मामले, अजमेर में मिले 10 नए संक्रमित - JALORE NEWS
यहां मिले कोरोना के मरीज
जयपुर में 65 फीसदी टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन हो चुका है। जयपुर जिले में कुल 50 लाख 8281 लोगों को वैक्सीन लगनी है, जो 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं। इनमें से 49 लाख 20,813 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। 32 लाख 93,478 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की संख्या ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। जयपुर में गुरुवार को 36 इलाकों में 185 नए मामले सामने आए है। सर्वाधिक 23 मरीज मानसरोवर में मिले है। इसके अलावा वैशाली नगर में 19, मालवीय नगर में 16, लालकोठी में 13 नए संक्रमित मिले है। जिले में लगातार कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के आदर्श नगर में 9, अजमेर रोड में 4, आमेर में 2, बनीपार्क में 8, चांदपोल में 1, चौड़ा रास्ता में 1, सिविल लाइंस में 4, सी-स्कीम में 3, दुर्गापुरा में 7, ईदगाह में 1, गोपालपुरा में 2, गोविंदगढ़ में 1, जगतपुरा में 6, जमवारामगढ़ में 1, जवाहर नगर में 9, झोटवाड़ा में 3, जौहरी बाजार में 4, कनक विहार में 1, लालकोठी में 13, मालवीय नगर में 16, मानसरोवर में 23, मुरलीपुरा में 4, प्रतापनगर में 1, राजापार्क में 2, रामगंज में 2, सांभर में 1, सांगानेर में 1, शास्त्री नगर में 4, एसएमएस में 3, सोडाला में 6, सुभाष चौक में 3, तिलक नगर में 8, टोंक रोड में 1, त्रिवेणी नगर में 3, वैशाली नगर में 19, विद्याधर नगर में 2 और पते की जानकारी नहीं वाले 6 नए संक्रमित मिले हैं।यहां इस साल 4 जून के बाद पहली बार इतने ज्यादा संक्रमित मिले है। तीन दिसंबर को सिर्फ 6 केस आए थे। तब से 26 दिनों में ही 31 गुना यानी 3083 प्रतिशत पॉजिटिव बढ़ गए हैं।
जयपुर के अलावा गुरुवार को अजमेर में 11, अलवर व बीकानेर में 7-7, जोधपुर में 24, श्रीगंगानगर, सीकर व पाली में 1-1, कोटा में 9, प्रतापगढ़ व उदयपुर में 3-3 नए पॉजिटिव बढ़े हैं।इसके उलट केवल 16 मरीज प्रदेशभर में संक्रमणमुक्त हो पाए।
https://www.jalorenews.com/2021/12/Vaccination-will-be-mandatory-in-the-state.html राजस्थान में नया गाइडलाइन जारी , रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू की प्रभावी पालना के निर्देश :गहलोत बोले - JALORE NEWS
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर का हो रहा है मिस यूज
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर वैक्सीनेशन सुविधा के मिस यूज के मामले भी सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 181 नंबर के जरिए इच्छित स्थान पर वैक्सीनेशन की सेवा शुरू की है. इसमें 10 या फिर दस से अधिक लोग 181 नंबर पर कॉल कर इच्छित स्थान और समय पर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
कोरोना संक्रमण के फैलने की पूरी आशंका
जयपुर सीएमएचओ डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 181 पर लोग कॉल कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं. लेकिन जब टीम उनके इच्छित स्थान पर पहुंचती है तो सिर्फ दो या तीन लोग ही मौजूद रहते हैं. इसके कारण वैक्सीन वायल के खराब होने का खतरा रहता है. राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों में चिंता पैदा कर दी है. कल नए साल के सेलिब्रेशन में हजारों की संख्या में लोग बाहर निकलेंगे. ऐसे में नए साल में राजधानी में कोरोना संक्रमण के फैलने की पूरी आशंका है.
एक टिप्पणी भेजें