जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन 6 जनवरी को - JALORE NEWS
District-level-Investor-Summit-2022-organized-on-6th-January |
जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन 6 जनवरी को - JALORE NEWS
जालोर ( 30 दिसम्बर 2021 ) जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में 6 जनवरी, गुरूवार को सवेरा होटल एवं रिसोर्ट, कतरासन केशवना रोड, जालोर में किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्राम राम देवासी ने बताया कि जिले में नवीन निवेशकों एवं वर्तमान में कार्यरत इकाईयों के विस्तार के लिए निवेश करने वाली औद्योगिक इकाई, सेवा क्षेत्र इकाई एवं अन्य व्यापारिक इकाईयां जो जिले में निवेश करना चाहती है उनके द्वारा शिलान्यास, उद्घाटन, एमओयू एवं एलओआई इत्यादि का सम्पादन कार्यक्रम में किया जाएगा।
उन्होेंने जिले के नवीन निवेशकों, उद्योग संघों, व्यापारिक संघों एवं सीए एसोसिएशन से अपील की है वे जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान कर।
एक टिप्पणी भेजें