ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला आयोजित - JALORE NEWS
Workshop-organized-in-Rural-Self-Employment-Training-Institute |
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 30 दिसम्बर 2021 ) भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित तथा मार्गदर्शित करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक योगेश दवे ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने जीवन में कौशल के महत्व को समझाते हुए कार्य को एकाग्रता से सीख कर उसे जीवन में उपयोग में लाने की सलाह दी। उन्होंने सिलाई कार्य के लिए प्रशिक्षणाधीन महिलाओं के सिले हुए वस्त्रों का अवलोकन कर उनके सिलाई कार्य ज्ञान की प्रशंसा की। इस अवसर पर महिलाओं से परस्पर संवाद कर प्रशिक्षण को और अधिक उपयोगी बनाने के क्रम में उनके संझाव मांगे गये।
भारतीय स्टेट बैंक के वितीय सलाहकार परमानन्द भट्ट ने जीवन में बचत का महत्व बताते हुए प्रधानमंत्री बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। संस्थान के निदेशक तथा लीड बैंक प्रबंधक एस.आर. माली ने प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा आरसेटी में स्वरोजगार के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महिलाओं को उपयोगी जानकारी देने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का आभार ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें