जालोर पुलिस सामाजिक सरोकारों के लिए भी करेगी पहल- हर्षवर्धन अग्रवाला - JALORE NEWS
Jalore-Police-will-also-take-initiative-for-social-concerns |
जालोर पुलिस सामाजिक सरोकारों के लिए भी करेगी पहल- हर्षवर्धन अग्रवाला - JALORE NEWS
जालोर ( 28 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास अपराधियों में भय " को मजबूत करने एवं राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं में पेशेवर व संगठित अपराधों के विरूद्ध कार्यवाही एवं युवाओं में बढ़ती नशे की लत के विरूद्ध अभियान चलाकर नशा मुक्त जालोर की शुरूआत " संजीवनी योजना जीवन को कहे हॉ नशे को कहे ना " की जा रही है ।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जालोर पुलिस एवं आर.डी. फाउन्डेशन द्वारा संयुक्त रूप से यह एक पहल की जा रही है । इस अभियान में जालोर जिले के 44 गांव व कस्बों को चिन्हित किया गया है जहां पर उन गांवों के स्कूल में कैम्प लगाकर जनप्रतिनिधिगण , स्थानीय सरपंच , वार्डपंच , मौजिज व्यक्ति , सीएलजी सदस्य , पुलिस मित्र , ग्राम रक्षक , स्वयंसेवी संस्थाए , आगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा सहयोगनी , सामाजिक संगठन , नशामुक्ति केन्द्रों के संचालक एवं गांव के सभी सरकारी संस्थाओं ग्राम विकास अधिकारी , पटवारी , अध्यापक , विद्यार्थी एवं आमजन को साथ लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं नशा प्रभावित इलाकों में बैनर , पोस्टर , ऑडियो वीडियों एवं कार्यशालाओं के माध्यम से जनजागरूकता पैदा की जावेगी । " " इसके साथ ही जिले में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने , अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति सजग करने एवं लैंगिक समानता उत्पन्न करने हेतु " आवाज " ( AAWAJ Action Againt woman Releted Crime and Awareness for Justic ) कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी । “ आवाज " कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशासन से समन्वय स्थापित कर महिला अत्याचार एवं बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनी जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने हेतु थाना स्तर एवं पंचायत स्तर पर बीट कानि , विभिन्न राजकीय कर्मचारी एवं 15-30 वर्ष तक के युवाओं के साथ अपनी बात " बैठक का आयोजन किया जायेगा एवं महिला सुरक्षा मुद्दों पर आमजन को जागरूक करने हेतु स्कूल , कॉलेज की छात्र - छात्राओं के सहयोग से नुक्कड़ नाटक , पेटिंग , निबंध लेखन का आयोजन भी किया जावेगा । संजीवनी योजना के सफल संचालन एवं आवाज कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु डॉ . अनुकृति उज्जैनिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें