किक बॉक्सिंग टीम नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर रवाना - JALORE NEWS
Kick-boxing-team-leaves-for-Jodhpur-to-participate-in-the-national-competition |
किक बॉक्सिंग टीम नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर रवाना - JALORE NEWS
जालोर ( 28 दिसम्बर 2021 ) जालोर किक बॉक्सिंग टीम नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर रवाना । .
किक बॉक्सिंग कोच भागीरथ गर्ग ने बताया कि आगामी 28 दिसम्बर से 1 जनवरी को जोधपुर में किक बॉक्सिंग नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जालोर के किक बॉक्सर छायांक गर्ग 22 kg वर्ग में अतुल गर्ग 26 kg वर्ग,चिराग बागरेचा,28 kg वर्ग में कुश गर्ग 30kg वर्ग मे भेरूपाल 32 kg भार वर्ग में प्रकाश परमार 35 kg भार वर्ग में हर्षवर्धन सिंह 40kg भार वर्ग में दुष्यन्त कुमार 48 kg भार वर्ग में गौरव गर्ग 55 kg भार वर्ग में,मुकेश कुमार 52 kg भार वर्ग में हितेश सोलंकी 57 kg भार वर्ग में गणपत कुमार 62 kg भार वर्ग में अनिल कुमार जाट 67 kg भार वर्ग में दीपिका पुरोहित 80 kg भार वर्ग में जिले का नेतृत्व करेंगे । संघ के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जालोर के किक बॉक्सर टीम मैनेजर ओम प्रकाश गर्ग ने नेतृत्व में जालोर के 14 किकबोक्सर जोधपुर रवाना हुए।
आर्य ने बताया कि किक बॉक्सिंग नेशनल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यातिथि wwe के ग्रेट चेम्पियन ग्रेट खली होंगे । किक बॉक्सिंग टीम रवाना होने के अवसर पर ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,किक बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव शंकर सिंह बैरठ,जगदीश सोलंकी, अरमान खान,भूपेंद्र गर्ग, राहुल परमार सहित संघ के पदाधिकारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें