दुपहिया वाहन चोरी की एक दर्जन वारदात का किया पर्दाफाश - JALORE NEWS
Legally-struggling-juvenile-was-taken-under-police-protection |
विधि से संघर्षरत किशोर को लिया पुलिस संरक्षण में - Legally struggling juvenile was taken under police protection
जालौर ( 1 दिसम्बर 2021 ) हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिलें में सम्पति संबंधी अपराध की रोकथाम व वारदातों को ट्रेस करने के क्रम में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा बरामदगी एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं हिम्मतसिंह चारण वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में ध्रुवप्रसाद , निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सायला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता व सतत निगरानी रखकर विधि से संघर्षरत एक नाबालिग किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया जाकर थाना सायला के प्रकरण संख्या 152/2021 में चोरी गई मोटरसाईकिल टीवीएस नं . आरजे 16 एसजी 3202 को बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान नाबालिग किशोर द्वारा पाली जिले में अपने साथीयों के साथ कमटा मजदूरी करना व अपने घर बाड़मेर जाते समय रास्ते से मोटरसाईकिले चुरा कर ले जाना बताया है । उक्त नाबालिग किशोर व उसके साथियों द्वारा कस्बा सायला , जालोर शहर , रानी जिला पाली व बालोतरा जिला बाड़मेर से करीब एक दर्जन मोटरसाइकिले चोरी करना स्वीकार किया है । प्रकरण में दीगर चोरी की वारदातों एवं वारदात में शामिल अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ जारी है ।
प्रकरण का सांराश दिनांक 13-14.07.2021 की दरम्यानी रात्रि को कस्बा सायला में नया बस स्टेण्ड के पास गली में मकान के आगे खड़ी की हुई मोटरसाईकिल टीवीएस नं . आरजे 16 एसजी 3202 को चुरा कर ले जाना वगैरा प्रार्थी श्री नरसिंहदान पुत्र देवीदान , जाति चारण , निवासी नरपुरा थाना बागरा हाल भू - अभिलेख निरीक्षक सायला की रिपोर्ट पर थाना सायला में मुकदमा सं . 152/2021 धारा 379 भादसं . में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें