Jalore News
जावाल के हरजी चौराहे पर डॉ.अम्बेड़कर की मूर्ति खंड़न करने के चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन है जारी - JALORE NEWS
Police-may-soon-expose-the-case |
पुलिस जल्द कर सकती ह़ै मामले का पर्दाफाश - Police may soon expose the case
सिरोही ( 1 दिसम्बर 2021 ) जावाल हरजी चौराहे स्थित डॉ.भीमराव अम्बेड़कर की १ानिवार रात्रि को असमाजिक तत्व द्वारा प्रतिमा खंडित किए जाने के चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। बड़ी तादात मे अम्बडकर सेवा समिति एंव ग्राम वासी धरने पर बैठे ह्रै । और मांग की गई है कि अपराधियो को ज़ब तक गिरपतार नही किया जाता । तब धरना जारी रहेगा।
वही सूत्रों के आधार पर पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।
पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच में लगी हुई है। और मामले का कभी प्रर्दाफाश हो सकता है।
उधर, भीम आर्मी,अम्बेड़कर सेवा समिति सहित कई संगठनों ने चेतावनी दी है कि जल्दी कोई कार्रवाई नही होती है उग्र आन्दोलन होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
सूत्रों के आधार पुलिस मामले का कभी भी पर्दाफाश कर सकती है।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें