राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के आयोजन की समीक्षा बैठक JALORE NEWS
Review-meeting-of-organizing-Rajasthan-Investor-Summit-2022 |
राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के आयोजन की समीक्षा बैठक JALORE NEWS
जालोर ( 23 दिसम्बर 2021 ) जिला स्तरीय राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के आयोजन की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 24 दिसम्बर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे आयोजित की जायेगी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्राम राम देवासी ने बताया कि बैठक में जिले में औद्योगिक विकास को बढावा देने व नए निवेश एवं नई इकाई की स्थापना के प्रयास करना, जिलें मे रोजगार को बढावा, अप्रवासी राजस्थानियों को जिले मे उद्योग स्थापना के लिये प्रेरित करना, जिले में औद्योगिक विकास के लिए नए औद्योगिक क्षैत्रों की स्थापना करना ताकि उद्यमियों की आय एवं रोजगार को बढाया जा सके, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट की संभावना को तलाशना ताकि जालोर जिले में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जा सके, जिले में सोलर प्लान्ट की इकाईया लगाने के लिए प्रयास करना तथा टूरिज्म को बढावा देने के लिए थीम पार्क बडे होटल्स आदि की स्थापना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें