डीआरटीबी सेंटर का किया निरीक्षण , गंभीर क्षय रोगियो दी जाने वाली सुविधाओ का लिया जायजा - JALORE NEWS
Taking-stock-of-the-facilities-provided-to-severe-tuberculosis-patients |
डीआरटीबी सेंटर का किया निरीक्षण , गंभीर क्षय रोगियो दी जाने वाली सुविधाओ का लिया जायजा - JALORE NEWS
जालोर ( 17 दिसंबर 2021 ) राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय रोग अधिकारी डा असीम परिहार ने भीनमाल ब्लॉक में कार्यक्रम में अनुबंधित डीआरटीबी सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा असीम परिहार ने बताया की जिले में उपचारित गंभीर क्षय एमडीआर/एक्सडीआर रोगियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भीनमाल ब्लॉक के त्रिवेणी हॉस्पिटल को एनटीईपी कार्यक्रम में डीआरटीबी सेंटर के लिए अनुबंधित किया गया है।
डीआरटीबी सेंटर में गंभीर क्षय एमडीआर/एक्सडीआर रोगियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए उपचार के दौरान की जाने वाली समस्त जांच एवम गंभीर क्षय एमडीआर/एक्सडीआर का उपचार निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
गंभीर क्षय रोगियो की समय समय पर की फॉलोअप के दौरान की जाने वाली विभिन्न जांचों की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसी संदर्भ में डीआरटीबी सेंटर त्रिवेणी हॉस्पिटल भीनमाल में भ्रमण कर आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण कर गंभीर क्षय एमडीआर/एक्सडीआर रोगियो को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओ एव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बैग एवं जिला पीएमडीटी समन्वयक सुरेश कुमार मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें