डॉ.अम्बेड़कर मूर्ति खंडित करने के तीसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन - JALORE NEWS
The-picketing-continued-on-the-third-day-after-the-demolition-of-Dr.Ambedkar-s-statue |
डॉ.अम्बेड़कर मूर्ति खंडित करने के तीसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन - JALORE NEWS
सिरोही ( 1 दिसम्बर 2021 ) जावाल कस्बे में डॉ.भीमराव अम्बेड़कर मूर्ति खंडित करने के मामले में तीसरे दिन पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सिरोही पंचायत समिति प्रधान हंसमुख कुमार मेघवाल, सिरोही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर राजपुरोहित समेत कई जनप्रतिनिधियों ने घटना स्थल पहुंचने का ताता लग रहा।
ओटाराम देवासी ने दोर्षियो का राजफाश करने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि जिस तरिके की घटना घटी है मै समझता हूं आगे आने वाले समय में जिस भी वर्ग का हो उसे कड़ी से कड़ी सज़ा हो। और अम्बेड़कर सेवा समिति एंव सभी लोगों के साथ है ।
अम्बेड़कर सेवा समिति के सदस्यों ने मंत्री को बताया कि जावाल नगर पालिका बन जाने के बाद भी कोई सुरक्षा की व्यवस्था नही की गई है। डॉ.अम्बेड़कर के विशेष दिन पर भी समिति खूद ही साफ-सफाई कर रही है। जबकि पालिका की ओर से कोई सहयोग नही मिल रहा है। समिति ने चेतावनी देते कहां है कि आज़ शाम तक कोई कार्रवाई नही होती है । आगे आन्दोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें