पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार : भय इतना था कि लोग जानकारी देने से डरते थे - JALORE NEWS
Arrested-the-accused-of-firing-on-the-police |
पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार : भय इतना था कि लोग जानकारी देने से डरते थे - JALORE NEWS
सिरोही ( 24 दिसम्बर 2021 ) सिरोही पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी और टॉप -10 बदमाश को बाड़मेर से गिरफ्तार किया । बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने और डोडा पोस्त तस्करी के मामले में लिप्त रहा है । जिला डीएसटी टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा । SP धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश श्याम सुंदर उर्फ सांवरा विश्नोई ( 31 ) पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी सोमारड़ी सेड़वा बाड़मेर का है । आरोपी को बाड़मेर के भेरूड़ी सोमारड़ी सेड़वा से दस्तयाब कर सिरोही लाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया । सांवरिया विश्नोई के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट और बरलूट थाने में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले दर्ज है । आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का मुख्य सरगना है । नाकाबंदी होने पर पुलिस जाब्ते पर फायरिंग कर डोडा - पोस्त से भरे वाहन पार करवाता था ।
कई मामलों में होगी पूछताछ आदतन बदमाश होने के कारण आम आदमी पुलिस को सूचना देने से डराता था , इसके खिलाफ सिरोही के अलावा दूसरे जिले के कई थानों में भी मामले दर्ज है । पुलिस उसकी तलाश कर रही है , डीएसटी टीम प्रभारी करणी दान ने बताया कि अभी अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है । सिरोही डीएसपी पारस राम चौधरी ने बताया कि आरोपी से पहले कोतवाली में दर्ज डोडा पोस्त प्रकरण में पूछताछ की जाएगी । वही बरलूट पुलिस पर 26 अप्रैल 2020 को सांवलाराम नामक कांस्टेबल पर फायरिंग के मामले में रिमांड पर लिया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें