02 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
01-accused-arrested-after-recovering-02-liters-of-illegal-handcuffed-liquor |
02 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 14 जनवरी 2022 ) 02 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर आरोपी खेताराम को गिरफ्तार किया , हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं हिम्मतसिंह चा वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में तेजूसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बागरा के नैतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 13.01.2022 को खास मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बिबलसर से खेताराम पुत्र करणाजी , जाति बागरी , उम्र 58 वर्ष , निवासी बिबलसर पुलिस थाना बागरा को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 02 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर आरोपी खेताराम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्ध धारा 16/54 राज . आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें