जल जीवन मिशन में सायला, आहोर व जालोर ब्लॉक के वीडब्ल्यूएससी अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-of-VWSC-presidents-of-Sayla-Ahor-and-Jalore-blocks-concluded-in-Jal-Jeevan-Mission |
जल जीवन मिशन में सायला, आहोर व जालोर ब्लॉक के वीडब्ल्यूएससी अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जनवरी 2022 ) जल जीवन मिशन पेयजल संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बहुत बडी महत्वाकांक्षी योजना हैं। इस योजना के सफल क्रियान्वयन का जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के सरपंचों के ऊपर है। वीडब्ल्यूएससी के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए सरपंच अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विलेज एक्शन प्लान व्यवस्थित बनाऐंगे तो इस योजना का पूरा लाभ जिलें के समस्त निवासियों को उनके घर में नल से जल उपलब्ध होने से मिल सकेगा।
यह विचार गुरूवार को जिला परिषद सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सायला, आहोर व जालोर ब्लॉक के विलेज एक्शन प्लान रिव्यू के लिए आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक को संबोधित करते हुए जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल ने व्यक्त किये।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार द्वारा विलेज एक्शन प्लान की प्रति सरपंच एवं वीडब्ल्यूएससी अध्यक्ष को बैठक के पश्चात् उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने जल जीवन मिशन में प्रति घर सामुदायिक सहयोग राशि 10 प्रतिशत की तुलना में जालोर में रेगिस्तानी क्षेत्र होने के कारण 5 प्रतिशत राशि का सामुदायिक सहयोग लेने की बात कही।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियंता पीएचईडी ताराचंद कुलदीप ने जल जीवन मिशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । बैठक में अब तक ग्राम स्तर पर हुई प्रगति की समीक्षा की गई। सरपंच संघ सायला के अध्यक्ष आंवलोज के सरपंच भंवरसिंह ने विस्तृत रूप से प्लान पर चर्चा की तथा मांग की सभी ग्राम पंचायतो को एनजीओं आईएसए के माध्यम से तैयार किये गये प्लान की प्रति उपलब्ध कराई जावें जिस पर ग्राम स्तर पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जा सके।
बैठक में जिला प्रमुख राजेश राणा, पंचायत समिति जालोर आहोर व सायला के सरपंच, वन विभाग के उपवन संरक्षक भास्कर चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर मीणा, कमल सिंह, अधिशाषी अभिंयता नर्मदा प्रोजेक्ट आशिष द्विवेदी, कृषि विभाग के उपनिदेशक आरबी सिंह, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता जालोर एसबी बैरवा, अधिशाषी अभियंता भीनमाल महेन्द्र कुमार, वृत जालेर राजेश कुमार, सहायक अभियंता उपखण्ड आहोर हेमंत वेष्णव, सायला उपखण्ड से रूपेन्द्रसिंह, जालोर उपखण्ड से दिलीप गोपलानी, जिला सपोर्ट यूनिट जल जीवन मिशन के जिला सलाहकार आईईसी धर्मेन्द्र दुबे व एमएण्डई दीपक कुमार व सपोर्ट ऐजेन्सी से देवी सहाय शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें