Jalore News
तीसरी लहर में अब तक जिले में कोरोना वायरस से 80 हुए संक्रमित, 1 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
12-positive-740-negative-in-777-reports-received-on-Thursday |
गुरूवार को प्राप्त 777 की रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव, 740 नेगेटिव - 12 positive, 740 negative in 777 reports received on Thursday
जालौर ( 20 जनवरी 2022 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त 777 की रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव, 25 रिजेक्ट एवं 740 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं।
जिले में 6 जालोर शहर में, 1 मांडवला, 1 रामसीन, 1 रठुजा, 2 बागरा एवं 1 आहोर निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।.
तीसरी लहर में जिले में अब तक कुल 80 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके है, इन में से 1 व्यक्ति स्वास्थ्य हो चुके है।
जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10342 हो गई है। इनमें से 10187 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 3 लाख 66 हजार 494 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 3 लाख 55 हजार 209 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान जिले में 79 कोरोना एक्टिव केस है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें wa.me/+918239224440
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें